
पाकिस्तान की महिलाओं के हक में इस डिटर्जेंट पाउडर कंपनी ने उठाई आवाज, लोगों ने कही ये हैरान करने वाली बात
नई दिल्ली: विश्व ( world ) के हर कोने-कोने में इस बात पर बल दिया जा रहा है कि महिलाएं भी पुरुषों के सामान हैं। इसी का नतीजा हम देख रहे हैं कि महिलाएं ( Woman ) अब पुरुषों से कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही हैं। यहां तक कि जो काम पुरुष नहीं कर पा रहे उन्हें महिलाएं बड़े ही अच्छे से पूरा कर रही है। लेकिन जब किसी भी देश से ये सुनने में आता है कि महिलाओं को आगे बढ़ने से रोका जा रहा है, तो पुरुष-नारी के बराबर होने की बात पर प्रश्न चिन्ह खड़ा हो जाता है। ऐसा ही कुछ इन दिनों हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान ( Pakistan ) में हो रहा है।
तो ये है पूरा मामला
दरअसल, पाकिस्तान में एक डिटर्जेंट पाउडर कंपनी का जमकर विरोध हो रहा है, क्योंकि इस पाउडर के विज्ञापन में महिलाओं को आगे बढ़ने और मुखर होने की बात कही जा रही है। हुआ कुछ यूं कि बीते दिनों पाकिस्तान में एक डिटर्जेंट पाउडर कंपनी ने एक विज्ञापन ( advertise ) जारी किया। इस विज्ञापन में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम का प्रमुख चेहरा बिस्मा मरूफ ( Bismah Maroof ) नजर आ रही हैं। साथ ही बिस्मा के साथ चार और महिलाएं भी इस विज्ञापन में नजर आ रही हैं। इनमें से एक महिला एयर होस्टेस, एक पत्रकार ( journalist ), एक डॉक्टर ( Doctor ) और एक इंजीनियर ( Engineer ) है। इस विज्ञापन में लिखा है 'चार दीवारी में रहो। ये दाग हमें क्या रोकेंगे।'
क्यों हो रहा है डिटर्जेंट पाउडर का विरोध
वहीं इस विज्ञापन को लेकर इस्लाम के पैरोकारों का आरोप है कि ये विज्ञापन कुरान ( Quran ) का विरोध है। यही नहीं सोशल मीडिया पर लोग इस डिटर्जेंट पाउडर कंपनी का विरोध भी कर रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया ( social media ) पर एक शख्स के अनुसार, वो बता रहा है कि सुराह नंबर 33 में ये जिक्र है कि महिलाओं को घर पर करार से रहना चाहिए और अपनी खूबसूरती का दुनिया के सामने इजहार नहीं करना चाहिए। ऐसे में ये डिटर्जेंट पाउडर कंपनी महिलाओं को घर से बाहर निकलने के लिए उकसा रही है। हैरानी इस बात की है कि सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के पुरुष ही नहीं बल्कि बड़ी संख्या में महिलाएं भी इस डिटर्जेंट पाउडर का बहिष्कार करने के पक्ष में हैं।
Published on:
26 Jun 2019 11:06 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
