नई दिल्ली: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में 2 साल की बच्ची एक गिफ्ट को खोलते हुए नजर आ रही है, जिसमें एक केला है।एलजीएनडी नाम के शख्स ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,”क्रिसमस पर देने के लिए यह सबसे बेकार तोहफा है”. हालांकि, जैसे ही बच्ची को पता चलता है कि इस गिफ्ट में एक केला है वह काफी खुश हो जाती है।वीडियो में वह अपनी मां से कहती है कि मुझे केले को छील कर दो। बच्ची का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।