25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शराब नहीं मिली तो पैसेंजर ने फ्लाइट में इस तरह काटा बवाल, Video Viral

यात्री ने फ्लाइट अटेंडेंट शराब देने की मांग की और शराब न मिलने पर वह स्टाफ पर भड़क गया।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

May 28, 2018

Passenger flights after being refused to serve alcohol

शराब नहीं मिली तो पैसेंजर ने फ्लाइट में इस तरफ काटा बवाल, Video Viral

नई दिल्ली। अमरीकन एयरलाइंस की फ्लाइट 1293 में एक यात्री ने शराब न मिलने पर जमकर बवाल काटा। हंगामा तब शुरू हुआ जब यात्री ने फ्लाइट अटेंडेंट शराब देने की मांग की और शराब न मिलने पर वह स्टाफ पर भड़क गया। इस शख्स को शर्म की इतनी तलब लगी थी कि सह यात्री के समझाने पर उसने उसे पीट डाला। बता दें कि फ्लाइट में एक साथी यात्री ने इस पूरे घटना का वीडियो बनाया और यूट्यूब पर अपलोड कर दिया जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस पैसेंजर का नाम जेसन फेलिक्स बताया गया है। जेसन ने फ्लाइट अटेंडेंट से बियर लाने को कहा, इसपर फ्लाइट अटेंडेंट उससे कहा कि "हम आपको बियर नहीं दे सकते बस एक घंटे में फ्लाइट मियामी पहुंच जाएगी। आप गुस्सा ना हों।" आप पहले से दो बियर ले चुके हैं। इसके बाद भी जेसन को अटेंडेंट की बातें समझ नहीं आ रही थीं, गुस्से में उसने अटेंडेंट से खा डाला कि, "तुम मेरे बारटेंडर हो'' लेकिन इसके बाद फ्लाइट अटेंडेंट उससे बेहद सहज तरीके से पेश आ रहा था और जवाब में उसने कहा कि, ''जी बिल्कुल इसमें कोई दो राय नहीं है, मैं आपका बारटेंडर हूं लेकिन मैंने आपको बताया कि मैं आपको और शराब नहीं दे सकता। इसके बाद वो प्लेन में खड़ा हो गया और हंगामा करने लगा। बाकी पैसेंजर्स ने उसे शांत करने की कोशिश की, लेकिन वो शांत नहीं हुआ।

इतना ही नहीं, उसने शांत कर रहे एक पैसेंजर पर हाथ भी उठा दिया। इसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। इसी बीच प्लेन के कैप्टन ने स्पीकर पर सभी पैसेंजर्स से अपनी सीट बेल्ट बांधने के लिए कहा। बता दें कि, फ्लाइट अटेंडेंट ने किसी तरह मामला को शांत कराया और सबको अपनी जगह पर भेजा। हंगामा होने के बाद लैंडिंग होते ही मियामी डेड काउंटी पुलिस के अफसर जेसन को फ्लाइट से उतारकर अपने साथ ले गए जिसके बाद उसके खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद जब यूट्यूब पर वीडियो अपलोड की गई तो सबने फ्लाइट अटेंडेंट की जमकर तारीफ की और उनके संयम को सराहा।