
शख्स के सिर के अंदर घुस गई थी ये खतरनाक चीज़, अस्पताल में पहुंचते ही मच गई चीख-पुकार
नई दिल्ली: ब्राजील के एक अस्पताल में ऐसा मामला सामने आया है, जिसे देखकर खुद डॉक्टर्स भी हैरान रह गए। अस्पताल पहुंचे एक शख्स की हालत देखते ही चीख—पुकार मच गई। डॉक्टर्स भी नहीं समझ पा रहे थे कि आखिर शख्स के साथ ऐसा कैसे हुआ।
सिर में घुसा था धारदार हथियार
दरअसल, जो शख्स इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा, उसके सिर में एक धारदार हथियार घुसा था। सिर से खून बह रहा था। हालांकि, इतना होने के बाद भी वह शख्स खुद चलकर अस्पताल पहुंचा था। वह साधारण तौर पर डॉक्टरों से बातचीत कर रहा था।
14 साल से जेल में बंद था शख्स
बता दें, शख्स की ये बेहद खौफनाक फोटोज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, मामला ब्राजील के रेसिले की है। पेड्रो फेरेरा नाम का शख्स यहां साल 2004 से एक जेल में बंद था। जेल में पेड्रो पर धारदार हथियार से वार किया गया था।
लूटपाट के मामले में जेल में था पेड्रो
जानकारी के मुताबिक, पैड्रो को जेल में लूटपाट के मामले में भेजा गया था। यहीं पर उसका किसी अन्य कैदी से झगड़ा हो गया था। पैड्रो का कहना है कि उस पर 27 साल के एंटोनियो दा सिल्वा के कैदी ने हमला किया है।
हमले का कारण बताने से किया इनकार
जानकारी के मुताबिक, पैड्रो को जेल में लूटपाट के मामले में भेजा गया था। यहीं पर उसका किसी अन्य कैदी से झगड़ा हो गया था। पैड्रो का कहना है कि उस पर 27 साल के एंटोनियो दा सिल्वा के कैदी ने हमला किया है। पैड्रो का कहना है कि उसे इस हमले के बारे में और कुछ भी नहीं पता है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है। हमले के पीछे का कारण भी पता किया जा रहा है। जांच पूरी होने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
27 May 2018 05:08 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
