20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब बिना Number सेव किए कर सकते हैं WhatsApp पर मैसेज

इस फीचर की मदद से आप उन लोगों को भी मैसेज कर सकेंगे जिनका नंबर आपके कॉन्टेक्ट में सेव नहीं है।

2 min read
Google source verification
whatsapp

अब बिना Number सेव किए कर सकते हैं WhatsApp पर मेसेज

नई दिल्ली: आज लगभग अधिक्तर लोग स्मार्टफोन यूज करते हैं और उन्हें सोशल मीडिया साइट वाट्सएप की पूरी जानकारी भी होती है। इस प्लेटफार्म पर आप अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट से जुड़े किसी भी कॉन्टेक्ट को मेसेज या वॉयस मेसेज कर सकते हैं, वीडियो भेज सकते हैं और वॉयस कॉल भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़े: हूबहू iPhone X जैसे दिखते हैं ये 5 Smartphone, कीमत इतनी कम की क्या बताएं

वाट्सएप एक नए फीचर क्लिक टू चैट को पेश करने जा रहा है। इस फीचर की मदद से आप उन लोगों को भी मेसेज कर सकेंगे जिनका नंबर आपके कॉन्टेक्ट में सेव नहीं है। इससे पहले वाट्सएप पर उन्हीं लोगों को मेसेज किया जा सकता था जिनका मोबाइल नंबर आप अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट में सेव रखे हो। वाट्सएप पर किसी को मैसेज करने के लिए यूजर्स को पहले किसी का मोबाइल नंबर किसी नाम से सेव करना होता है उसके बाद वो उनसे वाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं। अब इस नए फीचर के आ जाने से यूजर्स का काम आसान हो जाएगा।
इस फीचर के लिए वाट्सएप एक लिंक https://api.whatsapp.com/send?phone बनाएगा जिससे आप किसी के साथ भी चैट करना स्टार्ट कर सकते हैं। बस आपको इस लिंक के आगे किसी भी व्यक्ति का फोन नंबर डालना है।

यह भी पढ़े: Redmi Note 5 और Note 5 Pro पर भारी डिस्काउंट, मात्र 999 रुपए में खरीदें

वाट्सएप ने पिछले हफ्ते ही ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर को पेश किया था। हालांकि अभी इस फीचर का इस्तेमाल कुछ ही स्मार्टफोन यूजर्स कर सकते हैं।

https://www.patrika.com/mobile-news/honor-7a-and-honor-7c-set-to-launch-in-india-today-1-2836445/यह भी पढ़े: Honor 7A और 7C स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, यहां होगी एक्सक्लूसिव सेल
यह फीचर ऐंड्रॉयड और IOS दोनों के बीटा यूजर्स के लिए लाया गया है। रिपोर्ट की माने तो, यह फीचर ऐंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर वाट्सएप के 2.18.145 वर्जन और IOS डिवाइस के लिए 2.18.52 वर्जन पर मिल सकता है।