
अब बिना Number सेव किए कर सकते हैं WhatsApp पर मेसेज
नई दिल्ली: आज लगभग अधिक्तर लोग स्मार्टफोन यूज करते हैं और उन्हें सोशल मीडिया साइट वाट्सएप की पूरी जानकारी भी होती है। इस प्लेटफार्म पर आप अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट से जुड़े किसी भी कॉन्टेक्ट को मेसेज या वॉयस मेसेज कर सकते हैं, वीडियो भेज सकते हैं और वॉयस कॉल भी कर सकते हैं।
वाट्सएप एक नए फीचर क्लिक टू चैट को पेश करने जा रहा है। इस फीचर की मदद से आप उन लोगों को भी मेसेज कर सकेंगे जिनका नंबर आपके कॉन्टेक्ट में सेव नहीं है। इससे पहले वाट्सएप पर उन्हीं लोगों को मेसेज किया जा सकता था जिनका मोबाइल नंबर आप अपने कॉन्टेक्ट लिस्ट में सेव रखे हो। वाट्सएप पर किसी को मैसेज करने के लिए यूजर्स को पहले किसी का मोबाइल नंबर किसी नाम से सेव करना होता है उसके बाद वो उनसे वाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं। अब इस नए फीचर के आ जाने से यूजर्स का काम आसान हो जाएगा।
इस फीचर के लिए वाट्सएप एक लिंक https://api.whatsapp.com/send?phone बनाएगा जिससे आप किसी के साथ भी चैट करना स्टार्ट कर सकते हैं। बस आपको इस लिंक के आगे किसी भी व्यक्ति का फोन नंबर डालना है।
वाट्सएप ने पिछले हफ्ते ही ग्रुप वीडियो कॉलिंग फीचर को पेश किया था। हालांकि अभी इस फीचर का इस्तेमाल कुछ ही स्मार्टफोन यूजर्स कर सकते हैं।
https://www.patrika.com/mobile-news/honor-7a-and-honor-7c-set-to-launch-in-india-today-1-2836445/यह भी पढ़े: Honor 7A और 7C स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, यहां होगी एक्सक्लूसिव सेल
यह फीचर ऐंड्रॉयड और IOS दोनों के बीटा यूजर्स के लिए लाया गया है। रिपोर्ट की माने तो, यह फीचर ऐंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर वाट्सएप के 2.18.145 वर्जन और IOS डिवाइस के लिए 2.18.52 वर्जन पर मिल सकता है।
Published on:
27 May 2018 04:05 pm
बड़ी खबरें
View Allगैजेट
ट्रेंडिंग
