
Lockdown
नई दिल्ली। दुनिया भर में 17 लाख से ज्यादा लोग कोरोना वायरस ( coronavirus ) से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस खतरनाक वायरस की चपेट में आकर एक लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके है। इसलिए ज्यादातर देशों में लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है।
ऐसे भी जहां ज्यादातर लोग सेल्फ आइसोलेशन में रह रहे हैं। लेकिन इस मुश्किल घड़ी में कई लोग ऐसे मिले रहे हैं जो बेफिक्र होकर कचरा ( Garbage ) भी फेंकने बाहर जाते हैं औ वो भी बिलकुल जुदा अंदाज में। कई बार तो इन्हें देखकर ऐसा लगता है मानो ये किसी फैशन शो में हिस्सा लेने जा रहे हैं।
दरअसल कई लोग ये बात बहुत अच्छे से जानते है कि अगर वे मायूस बैठे रहेंगे तो इससे उन्हें इस मुसीबत से निकलने में कोई मदद नहीं मिलेगी। इन तस्वीरों को देख कर एक बार आप भी मुस्कुरा देंगे। ऑस्ट्रेलिया के न्यू कैसल में एक शख्स ने रोबोट जैसा कॉस्ट्यूम पहन कर डस्टबिन के पास खड़ा है।
सिडनी में विक्टोरिया एंथनी ने कूड़ा फेंकने के लिए इतनी ग्लैमरस ड्रेस पहन रखी है और डस्टबिन के पास खड़ी अपनी एक फ्रेंड का इंतजार कर रही है। एक बच्चे ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का रूप बना लिया है और डस्टबिन के ऊपर स्टैचू ऑफ लिबर्टी की आकृति बना दी है।
Published on:
13 Apr 2020 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
