
Viral Video
नई दिल्ली। लॉकडाउन ( Lockdown ) में ठेको पर उमड़ती भारी भीड़ देखकर अगर कोई यूं कहे कि जितना अटूट रिश्ता शराब और शराबियों का होता है उसका कोई दूसरा सानी नहीं तो इसमें कोई परहेज नहीं होना चाहिए। देशभर में लोगों ने दिखा दिया कि उनके और दारू के बीच कोई तीसरा आ ही नहीं सकता
जी हां, यूं ही शराब को लेकर ढेरों किस्से और कहानियां गढ़े गए हैं। शराब की चाह आदमी को किस हद तक ले जा सकती है, इसकी एक बानगी नैनीताल में देखने को मिली। मंगलवार को नैनीताल ( Nainital ) में शराब के ठेके के बाहर जो दिखा वह देशभर में चर्चा का विषय बन गया।
नैनीताल में शराब का जुनून कुछ ऐसा था कि जिले में मॉल रोड ( Mall Road ) की एक वाइन शॉप के बाहर लोग जोरदार बारिश और ओले के बीच खड़े होकर शराब खरीदने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। अमूमन इस तरह के भयंकर मौसम में लोग अपने घरों में ही कैद रहते हैं।
शराब प्रेमी बारिश ( Rain ) में भी छाते लिए अपनी जगह से टस से मस नहीं हो रहे थे। एक दिलचस्प बात ये रही कि लोगों में जल्दी शराब ( Liquor ) लेने की बेसब्री भी नहीं दिख रही थी, लोग छाते लगाए गिरते ओलों ( Hailstrom ) के बीच आराम से इंतजार करते दिखे।
इस वीडियो को देख सोशल मीडिया पर हर कोई लाइन में लगे लोगों की प्रशंसा कर रहा हैं। एक यूजर ने कहा कि देख लो सरकार अगर अब कोई इनके और दारू के बीच आया तो ये देश में कोहराम मचा देंगे। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि इनकी असली प्रेमिका तो शराब ही हैं।
Published on:
06 May 2020 12:44 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
