
100 साल से कम आयु सीमा वाले अब नहीं खरीद पाएंगे सिगरेट, नए नियम से मच सकता है हडकंप!
नई दिल्ली। धूम्रपान का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है इससे कैंसर होने की संभावना रहती है। इसके शरीर पर नकारात्मक प्रभावों के चलते लोगों को अकसर धूम्रपान न करने की सलाह दी जाती है। हालांकि कुछ लोग इन सब बातों की परवाह किए बगैर निरंतर इसे पीते रहते हैं और अपने साथ-साथ परिवार के सदस्यों के लिए भी मुश्किलें खड़ी कर देते हैं।
इस समस्या से अपने नागरिकों को बचाने के लिए अमरीका के हवाई नामक प्रदेश में एक खास नियम को लागू करने की बात पर विचार किया जा रहा है। वहां के एक डेमोक्रेट सदस्य ने इस प्रस्ताव को पेश किया है जिसके तहत 100 साल की आयु सीमा से कम आयु वाले व्यक्ति सिगरेट को नहीं खरीद नहीं सकते। हालांकि अभी केवल इस प्रस्ताव को मात्र पेश किया गया है, यह अभी कानून में तब्दील नहीं हुई है।
युवाओं को इस बुरी लत से बचाने के लिए इस तरह के नियम कानून बनाए जा रहे हैं।नए प्रस्ताव के अनुसार, 2020 साल में सिगरेट खरीदने की न्यूनतम आयु 30 साल कर दी जाएगी। इसके ठीक एक साल बाद यह एक और साल बढ़ जाएगी यानि कि 2021 में 40 साल से कम आयु वाले लोग सिगरेट नहीं खरीद सकेंगे।
इस तरह से साल 2024 तक यह बढ़ते-बढ़ते 100 साल तक पहुंच जाएगी। यानि कि जिनकी आयु 100 से कम होगी वे सिगरेट की खरीदारी नहीं कर सकते हैं। सुनने में भले ही यह अजीब लगे, लेकिन तम्बाकू के दुष्प्रभाव से नवयुवकों को बचाने के लिए इस नियम को लाए जाने की बात चल रही है।
Updated on:
16 Feb 2019 01:37 pm
Published on:
13 Feb 2019 02:59 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
