24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिलीवरी ब्वॉय ने रास्ते में चट कर दिया खाना, फिर कस्टमर को मैसेज पर बताया आलसी

Delivery Boy Eats Food : अक्सर देखा जाता है कि ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने के बाद खाना या तो ठंडा मिलता है या फिर काफी देरी से मिलता है। यहां एक मामला सामने आया जिसमें डिलीवरी ब्वॉय ने कस्टमर का खाना चट कर दिया।

2 min read
Google source verification
person_order_online_food_but_delivery_boy_eat_it_on_the_way_then_called_customer_lazy_on_message.jpg

आजकल ऑनलाइन फूड की होम डिलीवरी ने लोगों की जिंदगी को काफी आसान बना दिया है। अधिकतर लोग अब होटल जाने की बजाए घर पर ही खाना ऑर्डर कर देते हैं और घर बैठे टेस्टी खाने का लुत्फ़ उठाते हैं। लेकिन क्या हो जब आपके फूड की डिलीवरी होने से पहले ही उसे चट कर दिया जाए। जाहिर है कि आप अपने खाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। ऐसे में पैसा भी कट जाए और खाना भी नसीब न हो तो गुस्सा आना लाजिमी है। एक ऐसा ही मामला अब देखने को मिला है।

अमेरिकी फूड डिलीवरी ऐप से दिया था ऑर्डर

दरअसल, एक शख्स ने ऑनलाइन फूड ऑर्डर किया था। लेकिन डिलीवरी पर्सन ने उसके खाने की डिलीवरी किए बिना खुद ही उस खाने को चट कर दिया। इतना ही नहीं डिलीवरी पर्सन ने इसके बाद कस्टमर को मैसेज किया और उसे आलसी बता डाला। ये मामला रेडिट पर @dmfuller नाम के यूजर शेयर किया है। जिसमें उसने बताया कि उसने अमेरिका के फूड डिलीवरी ऐप डोरडैश (DoorDash) सर्विस से खाना ऑर्डर किया था। DoorDash वाले डिलिवरी एजेंट को डैशर कहते हैं।

डिलीवरी पर्सन ने कस्टमर को बताया आलसी

यूजर ने रेडिट पर अपना बुरा एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि डिलीवरी पर्सन ने उसका फूड खुद ही खा लिया। उसके बाद उसे मैसेज किया कि खाना बहुत टेस्‍टी था, इसके साथ ही उसे आलसी कहा जो अपने बच्‍चों के लिए खुद जाकर खाना नहीं लाने गया। यूजर ने यह भी बताया कि डिलीवरी पर्सन ने कस्‍टमर को खराब पिता होने का लेक्‍चर तो दिया साथ ही मॉफी भी नहीं मांगी।

यह भी पढ़े - अनोखा परिवार, जहां एक ही दिन पड़ता है मां-बाप और 7 बच्चों का जन्मदिन


धमकी देने पर डिलीवरी पर्सन ने कही ये बात

रेडिट यूजर ने आगे बताया कि डिलीवरी पर्सन को जब उसके खिलाफ कंपनी में शिकायत करते की धमकी दी कि उसे इसके लिए कंपनी नौकरी से निकाल देगी। इसपर डिलीवरी ब्वॉय ने जवाब दिया कि वो ये साबित कर ही नहीं सकता कि उसने खाना नहीं डिलीवर किया। इस पूरी चैट को उस शख्‍स ने शेयर किया है। जिसमें उसने जवाब दिया कि बधाई हो तुम्‍हें नौकरी से निकाल दिया जाएगा। जिसके जवाब में डिलीवरी पर्सन ने लिखा तुम ये कभी ये साबित ही नहीं कर पाओंगे।

तुम आलसी और लापरवाह पिता नहीं होते तो..

कस्‍टमर ने जब धमकी दी कि मेरे घर के बाहर कैमरा लगा है कि तुम घर के अंदर आए ही नहीं हो बाहर से ही अपनी गाड़ी लेकर निकल गए है। उसने जवाब दिया मैं तुम्‍हारी तरह बेव कूफ नहीं हूं अगर तुम आलसी और लापरवाह पिता नहीं होते तो तुम खुद जाकर खाना लाते और ये सुनिश्चित करते कि तुम्‍हारें बच्‍चें खाना खाएं। ना कि अपने परिवार को खाना खिलाने के लिए किसी और पर निर्भर होते।

खाने के बाद बोला, चिकन विंग्स बहुत टेस्‍टी थे

कस्टमर ने जवाब दिया तुम मेरी तरह आलसी नहीं हो फिर भी खाना चुराकर कर खा रहे हो, तुम बहुत आगे जाओगे, तुम्‍हें कर्म का फल जरूर मिलेगा, इस पर डिलीवरी पर्सन ने जवाब दिया, 'चिकन विंग्स बहुत टेस्‍टी थे।' सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस चैट पर लोग अपने एक्‍सपीरिएंस शेयर कर रहे हैं। साथ ही लोग जानना चाह रहे हैं कि आखिरकार डिलीवरी पर्सन को कंपनी ने नौकरी से निकाला या नहीं।

यह भी पढ़े - रहस्य और रोमांच से भरे इस आईलैंड पर साल में सिर्फ 1 बार जाने की है इजाजत, जानें क्यों?