21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पालतू डॉग ने लुटेरों की साजिश को किया नाकाम, मालिक को लुटने से बचाया

Dog's Bravery Saves Owner: अक्सर ही पालतू जानवरों की बहादुरी उनके मालिकों को बचाती है। ऐसा ही एक पालतू डॉग ने भी कर दिखाया।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Tanay Mishra

Nov 20, 2023

dog_saves_owner_from_robbers.jpg

Dog's bravery saves owner

जानवरों में भी बहादुरी होती है। कुछ जानवर काफी बहादुर होते हैं और अक्सर ही बहादुरी से दूसरे जानवरों का और अन्य स्थितियों का सामना करते हैं। पर पालतू जानवर भी काफी बहादुर होते हैं और कई बार बहादुरी से अपने मालिक को भी बचा लेते हैं। और बात जब पालतू डॉग की हो, तो उनका तो वैसे ही अपने मालिकों से एक मज़बूत कनेक्शन होता है। साथ ही पालतू डॉग्स काफी बफादार भी होते हैं। कई बार सोशल मीडिया पर देखा जाता है कि पालतू डॉग्स की बहादुरी से उनके मालिक बच जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर देखने लो मिला।


पालतू डॉग ने मालिक को लुटने से बचाया

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो एक सीसीटीवी कैमरे से लिया गया है। इसमें एक शख्स अपने पालतू टॉग को घुमा रहा होता है। रात का समय होता है और शख्स अपने पालतू डॉग को सड़क किनारे एक फुटपाथ पर घुमा रहा होता है। तभी सड़क पर एक मोटरसाइकिल पर दो शख्स उसके पास से निकलते हैं और आगे कुछ दूर जाकर मोटरसाइकिल वापस पीछे घुमा लेते हैं।

अपने पालतू डॉग क घुमा रहा शख्स भी यह सब देखा रहा होता है। तभी मोटरसाइकिल पर सवार दोनों शख्स पालतू डॉग को घुमा रहे शख्स के पास आकर मोटरसाइकिल रोकते हैं। दोनों ही लुटेरे होते हैं और पीछे बैठा हुआ लुटेरा मोटरसाइकिल से उतरकर डॉग को घुमा रहे शख्स को लूटने की कोशिश करता है। पर उसका पालतू डॉग बहादुरी से इस लुटेरे पर झपटता है जिससे वह डरकर भाग जाता है और मोटरसाइकिल पर सवार अपने लुटेरे साथ ही के साथ वहाँ से निकल जाता है। पालतू डॉग की बहादुरी से उसक मालिक लुटने से बच जाता है।

इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।


यह भी पढ़ें- बैल को मोटरसाइकिल पर बिठाकर शख्स ने घुमाया, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान