नई दिल्ली: लोग शौक के चलते घर में कुत्ता या बिल्ली पालते हैं, लेकिन कराची ( Karachi ) के रहने वाले बिलाल मंसूर ख्वाजा नाम के शख्स का अपना निजी चिड़ियाघर ( Zoo ) है। यहां कई तहर के जानवर हैं। वहीं उनका एक वीडियो ( video ) सामने आया है, जिसमें वो शेर को कंघी करते हुए नजर आ रहे हैं।