
नई दिल्ली।अमरीका ( America ) कैलिफोर्निया ( California ) में एक फिटनेस मॉडल ( fitness model ) ने अपने फोटोग्राफर दोस्त पर आरोप लगाया है कि उसने संदिग्ध तरीके से छिपे हुए कैमरे से उनके न्यूड वीडियो बनाए हैं। 25 साल की जोई क्लोफर ने अपने इंस्टाग्राम ( Instagram ) अकाउंट पर कुछ सबूत डालते हुए फोटोग्राफर पर कई लड़कियों का वीडियो बनाने का भी आरोप लगाया है। जोई ने जानकारी देते हुए बताया कि एक मोबाइल के चार्जर जैसे दिखने वाले इस कैमरे में उसके कई आपत्तिजनक वीडियो रिकॉर्ड हैं। बता दें कि एक दिन जोई की नज़र बाथरूम में रखे एक हिडन कैमरे ( Hidden camera ) में पड़ी। उसे जांचने के बाद पता चला कि उसमें एक मेमोरी कार्ड है। जोई ने उसे अपने लैपटॉप में लगाया तो उसके होश उड़ गए। बता दें कि फोटोग्राफर ने बल्ब बदलने के बहाने कैमरा छिपा दिया था।
View this post on InstagramA post shared by ZOË ✖️ KLOPFER (@zoekfit) on
जोई के मुताबिक, उस मेमोरी कार्ड में करीब 250 आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। इन वीडियो में और भी महिलाएं हैं। जोई ने वीडियोग्राफर विलियम फ्रांसिस पर आरोप लगाया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर विलियम फ्रांसिस हाई प्रोफाइल मॉडल और सेलिब्रेटी के साथ काम करता है। सोशल मीडिया पर जोई अब बाकि महिलाओं को इस बात की सूचना दे रही हैं ताकि उन्हें आगे चलकर दिक्कत न हो क्यों कि वो महिलाएं भी विलियम के संपर्क में हैं। जोई ने अपनी पोस्ट पर लिखा कि "विलियम फ्रांसिस कई मॉडल्स का फोटोशूट करता है, ये सूचना इसलिए शेयर कर रही हूं ताकि अन्य महिलाएं बच सकें।" जोई ने आगे लिखा इसे किसी भी तरह से रोकना चाहिए।
View this post on InstagramA post shared by ZOË ✖️ KLOPFER (@zoekfit) on
जोई ने जानकारी दी कि जब वे अपने बाथरूम में थीं तो उन्हें चार्जर जैसा दिखने वाला कैमरा ब्लिंक करता हुआ नज़र आया। उनका कहना था कि आईफोन का चार्जर कभी ब्लिंक नहीं करता है इसलिए मैंने उसे जांचने की सोची और ये भयानक सच्चाई मेरे सामने आई। जोई ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद उन्हें पता चला कि फोटोग्राफर को पकड़ने में महीनों लग सकते हैं। जोई अब फोटोग्राफर पर केस करने की तैयारी कर रही हैं। जबकि फोटोग्राफर ने अब तक अपनी सफाई में कुछ नहीं कहा है।
Published on:
27 Jul 2019 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
