
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की इंदिरा गांधी के साथ तस्वीर वायरल, हकीकत जानकर दंग रह जाएंगे आप
नई दिल्ली: देश में लोकसभा चुनाव ( lok sabha election ) चल रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन नेताओं को लेकर कुछ न कुछ चर्चा में रहता है। कभी किसी पक्ष-विपक्ष के नेताओं के बयान, तो कभी किसी का वीडियो। इसी कड़ी में एक तस्वीर काफी वायरल ( viral ) हो रही है, जिसमें पूर्व पीएम इंदिरा गांधी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को जमकर शेयर किया जा रहा है। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं।
दरअसल, फेसबुक ( Facebook ) पर 'राहुल समर्थक' पेज पर 'यादव यादव' नाम के एक यूजर ने एक फोटो शेयर किया। इस फोटो में आगे की तरफ इंदिरा गांधी ( Indira Gandhi ) समेत बाकी नेता है और पीछ की तरफ नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) हैं। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा गया है 'साहब तो कांग्रेसी निकले, भक्तों अब क्या करोगे।' इस तस्वीर को अन्य लोग भी इसी कैप्शन के साथ जमकर शेयर कर रहे हैं। चलिए अब आपको इस तस्वीर की सच्चाई बताते हैं। जिस तस्वीर को ये बताकर सोशल मीडिया ( social media ) पर शेयर किया जा रहा है कि इंदिरा गांधी के साथ पीएम मोदी हैं, वो बिल्कुल गलत तस्वीर है।
असली तस्वीर में पीएम मोदी pm modi di ) की जगह कोई और व्यक्ति खड़ा है। वायरल तस्वीर में जिस जगह पीएम मोदी दिख रहे हैं। वहीं असली तस्वीर में आप देख सकते हैं कि वहां कोई और शख्स है। गूगल पर सर्च करने पर असली तस्वीर मिल रही है। ये तस्वीर इंदिरा गांधी ने संगीता म्यूजिक इवेंट में डीआर राजकुमार के साथ खिंचवाई थी। ऐसे में ये साफ होता है कि पीएम मोदी की शेयर की जा रही है तस्वीर गलत है, जिसे एडिट किया गया है।
Published on:
15 May 2019 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
