
नई दिल्ली: देश में चुनाव हो, कोई त्योहार हो या फिर कोई और मौका। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर कई फर्जी चीजें वायरल होती रहती हैं और लोग भी उनकी सच्चाई जानें बिना उन्हें एक-दूसरे के साथ साझा करते हैं। ऐसा ही कुछ इन दिनों हो रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) से जुड़ी एक चिट्ठी सोशल मीडिया पर काफी वायरल ( Viral ) हो रही है।
क्या है चिट्ठी में
दरअसल, सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ( PM Modi ) से जुड़ी एक चिट्ठी काफी वायरल हो रही है। चिट्ठी पर नीचे पीएम मोदी के हस्ताक्षर हैं। इसमें देश के लोगों से दीवाली पर सिर्फ भारतीय सामान खरीदने का निवेदन किया गया है। इस चिट्ठी में लिखा है 'मेरे प्यारे भारतवासियों आप सब इस बार इतना करें कि आने वाले दीपावली पर्व पर अपने घरों में रोशनी, सजावट, मिठाई इन सब में केवल भारत में बनी सामग्री का प्रयोग करें। आशा करता हूं आप इस प्रधान सेवक की बात को जरूर मानेंगे। आप छोटे-छोटे कदमों से अगर मेरा साथ दो तो मैं आप से वादा करता हूं हमारे भारत को दुनिया की सबसे आगे वाली पंक्ति में प्रथम स्थान पर खड़ा पाओगे। वन्देमातरम्।'
सच्चाई जान लीजिए
आपको बता दें कि ये वायरल हो रही चिट्ठी जिसे पीएम मोदी से जोड़कर बताया जा रहा है, वो पूरी तरह गलत और फेक है। दरअसल, जब हमने इसकी पड़ताल की तो हमें 31 अगस्त 2016 को पीएमओ के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट द्वारा किया गया एक ट्टीट मिला। इस ट्वीट में पीएम मोदी के नाम से वायरल नोटिफिकेशन के फोटो के साथ लिखा गया है, 'पीएम के हस्ताक्षर के साथ कुछ अपीलें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं। इस तरह के डॉक्यूमेंट्स असली नहीं हैं।'
Published on:
16 Aug 2019 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
