5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रहण के अंधेरे में चमका पीएम नरेंद्र मोदी का काला चश्मा, यूजर ने लिखा 1.5 लाख है कीमत

Pm Modi wears cool Goggles in Solar eclipse : लोगों ने सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी के चश्मे को लेकर किए अनोखे कमेंट 300 साल बाद सूर्य ग्रहण पर बना खास संयोग

2 min read
Google source verification
modi1.jpg

नई दिल्ली। देशभर में आज साल का आखरी सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) दिखाई दिया। 300 साल बाद सूर्य ग्रहण पर बनें खास संयोग को देखने के लिए कई लोग इक्कट्ठा हुए थे। इस दुर्लभ नजारे को देखने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी उत्सुक दिखें। वो काला चश्मा (black goggles) पहनकर सूर्य ग्रहण का नजारा ले रहे थे। ग्रहण के इस बीच मोदी की चश्मे वाली फोटो सेाशल मीडिया पर वायरल हो गई। लोग उनके चश्मे को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने तो उनके गॉगल्स की कीमत तक बता दी।

गुलाबी रंग की ड्रेस में मोना सिंह ने ढाया कहर, मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें वायरल

इस बार सूर्य ग्रहण से ज्यादा चर्चा पीएम मोदी के काले चश्मे की रही। एक यूजर ने तो पीएम (pm modi) के चश्मे की कीमत तक बता डाली। उसने अपने ट्विटर पर एक नामी कंपनी के चश्मे और मोदी के गॉगल्स की फोटो डाली। इसमें कैप्शन लिखा, डेढ़ लाख का चश्मा। उसके मुताबिक मोदी का ये चश्मा ब्रांडेड है। इसके लेंस काफी अच्छे हैं। इस वजह से इसकी कीमत इतनी ज्यादा है।

वहीं कुछ यूजर्स ने काला चश्मा गाने के बोल लिख दिए। लोगों ने मोदी की चुटकी लेते हुए लिखा, तेनु काला चश्मा जचदा ऐ, जचदा ऐ गोर मुखड़े पे। वहीं कुछ लोगों ने मोदी के चश्मे को लेकर खिंचाई भी की। उन्होंने लिखा कि क्या मोदी को स्पेशल चश्मे में खास तरह का सूर्य ग्रहण दिख रहा है।