
IPL 2019: प्रीति जिंटा ने गेंदबाज मुजीब से उन्हीं की भाषा में की बात, VIDEO देख लोग हुए हैरान
नई दिल्ली।प्रीति जिंटा का एक वीडियो आज कल चर्चा में बना हुआ है। इस वीडियो में किंग्स इलेवन पंजाब ( Kings XI Punjab ) की को-ओनर प्रीति जिंटा गेंदबाज मुजीब उर रहमान ( Mujeeb ur Rahman ) के साथ उन्हीं की भाषा में बात करती हुई नज़र आ रही हैं। बता दें कि गेंदबाज मुजीब उर रहमान मूल रूप से अफगानिस्तान ( Afghanistan ) के हैं। प्रीति जिंटा ये वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा है कि "Flaunting my language skills with @mujeeb_zadran after our last game in Punjab, Can anyone guess what we are saying and in which language ? सोचो सोचो .... और बोलो क्या कह रहें हैं हम?"
View this post on InstagramA post shared by Preity G Zinta (@realpz) on
बता दें कि प्रीति जिंटा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडिल से इस वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में प्रीति मुजीब के साथ पश्तो में कुछ बात करती नज़र आ रही हैं। प्रीति जिंटा ( Preity Zinta ) को वीडियो में पश्तो भाषा में बात करते देख सब कंफ्यूज हैं। किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर प्रीति हर सीजन में अपनी टीम के साथ रही हैं। मैच से पहले प्रीति जिंटा पंजाब की टीम के साथ बस में थीं।
प्रीति के इस वीडियो को पोस्ट करने के बाद लोगों के कमेंट की बाढ़ सी आ गई। प्रीति जिंटा ने यह वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया था। जिसके बाद एक अफगानिस्तान के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए उनकी बातचीत का अनुवाद किया "प्रीति- मनाना मनाना मुजीब (धन्यवाद धन्यवाद मुजीब), मुजीब- डेरा मनाना ता ना हम (धन्यवाद आपका भी। प्रीति- सांगा ये? (आप कैसे हैं।) मुजीब- खी अम तासो सांगे ये? (मैं ठीक हूं और आप कैसे हैं)।
Published on:
12 Apr 2019 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
