20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रीति जिंटा ने सैफ अली खान को बिना सोचे समझे किया ऐसा बर्थडे विश ट्वीट, तुरंत करना पड़ा डिलीट

प्रीति ने अपने ट्विटर अकाउंट से सैफ को बर्थडे विश किया लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा लिख दिया कि प्रीति को वह पोस्ट डिलीट करनी पड़ी।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Aug 16, 2018

preity zinta post a pic on saif ali khan birthday and then delete

प्रीति जिंटा ने सैफ अली खान को बिना सोचे समझे किया ऐसा बर्थडे विश ट्वीट, तुरंत करना पड़ा डिलीट

नई दिल्ली। अभिनेता सैफ अली खान आज 48 के होने जा रहे हैं, बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने में सैफ कामियाब रहे हैं। आज कॉल वे अपने नए प्रोग्राम sacred games से काफी चर्चा में हैं। 16 अगस्त 1970 में पैदा हुए सैफ ने अपना जन्मदिन अपने परिवार और दोस्तों के साथ मनाया। इसी बीच सैफ अली खान बॉलीबुड के कलाकारों ढेर सारी बधाइयां दीं हैं। एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने भी सैफ अली खान को उनके जन्मदिन की शुभकानाएं दी। प्रीति ने अपने ट्विटर अकाउंट से सैफ को बर्थडे विश किया लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा लिख दिया कि प्रीति को वह पोस्ट डिलीट करनी पड़ी। आपको हम जानकारी के लिए बता दें कि, अभिनेत्री करीना कपूर से शादी से पहले सैफ अली खान का प्रीति जिंटा के साथ अफेयर के चर्चे मीडिया में आए दिन सुनने को मिलती थी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ‘सलाम नमस्ते’ के दौरान होने वाली गॉसिप यह बताती है कि उस समय यह दोनों गहरे अफेयर में थे लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला। आपको बता दें कि, प्रीति जिंटा ने अपनी पूरी फिल्मी कैरियर में सबसे ज्यादा बोल्ड सीन सैफ अली खान के साथ ही दिए हैं।

अक्षय कुमार ने सरदार जी को पारसी कहकर बुलाया, बोला ये सड़क किसी के बाप की नहीं...

आपकी उत्सुकता को ध्यान में रखते हुए बता दें कि, प्रीति जिंटा ने अपने ट्विटर अकाउंट से सैफ अली खान और अपनी एक फोटो लगाकर कुछ ऐसे शुभकानाएं दीं कि उन्हें अपना पोस्ट तुरंत हटाना पड़ा। प्रीति ने लिखा था कि ‘क्योंकि लाल तुम्हारे दिल का हाल है… लगता मुझपे कमाल है... हैप्पी बर्थडे... हमेशा मुस्कुराते रहिए और आगे बढ़ते रहिए…ढेर सारा प्यार।’ शयद मौके आज के समय में मौके की नज़ाकत को देखते हुए प्रीति जिंटा ने वह पोस्ट भले ही डिलीट कर दी हो लेकिन उसके स्क्रीनशोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

रेहड़ी-पटरी पर मिलने वाली इस साधारण चीज़ से खत्म हो जाती है कैंसर की भयानक बीमारी, कीमत बेहद कम