
Bing Liu
नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना ( coronavirus ) फैलाने का जिम्मेदार चीन को माना जा रहा है। कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के ही वुहान शहर से हुई थी। यहीं वजह है कि ज्यादातर देश चीन को शक की निगाह से देख रहे हैं वहीं चीन इस वायरस के फैलने में अपनी भूमिका को शुरूआत से ही नकारता रहा है।
अब चीन में कोरोना बीमारी से जुड़े एक रिसर्चर की हत्या के बाद फिर सवाल उठने लगे हैं। एक दावे के मुताबिक पिट्सबर्ग मेडिकल सेंटर में काम करने वाले रिसर्चर डॉक्टर बिंग लिऊ ( Bing Liu ) ने कोरोना वायरस को लेकर कोई बहुत बड़ी खोज कर ली थी। बिंग लिऊ उसे सार्वजनिक करने ही वाले थे कि उससे पहले उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।
ऐसे में एक बार फिर सवाल उठने लाजिमी हैं कि क्या वो कुछ ऐसा बताने वाले थे जो चीन ( China ) में कुछ लोग नहीं चाहते थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक बिंग लिऊ पर हमला करने वाले शख्स ने बाद में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 37 साल के बिंग लिऊ अकेले रहते थे और रॉस इलाके में उनके अपार्टमेंट में घुसकर एक आदमी ने उन्हें गोली मार दी।
लिऊ के सिर, गर्दन और शरीर के दूसरे हिस्सों में गोलियां लगीं थी। यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग ( University of Pittsburgh ) मेडिकल सेंटर ने रिसर्चर लिऊ की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि वो वायरस को लेकर एक बड़ी खोज के करीब पहुंच गए थे और जल्द ही उसका इलाज ढूंढने वाले थे।
Published on:
07 May 2020 07:57 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
