24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना पर बड़ा खुलासा करने जा रहे थे प्रोफेसर, गोली मारकर कर दी गई हत्या

एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा माना जा रहा था कि पिट्सबर्ग मेडिकल सेंटर में काम करने वाले रिसर्चर डॉक्टर बिंग लिऊ ( Bing Liu ) ने कोरोना वायरस को लेकर कोई बहुत बड़ी खोज कर ली थी। बिंग लिऊ उसे सार्वजनिक करने ही वाले थे कि उससे पहले उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

May 07, 2020

Bing Liu

Bing Liu

नई दिल्ली। दुनियाभर में कोरोना ( coronavirus ) फैलाने का जिम्मेदार चीन को माना जा रहा है। कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के ही वुहान शहर से हुई थी। यहीं वजह है कि ज्यादातर देश चीन को शक की निगाह से देख रहे हैं वहीं चीन इस वायरस के फैलने में अपनी भूमिका को शुरूआत से ही नकारता रहा है।

एलन मस्क ने अपने बेटे का नाम X Æ A-12 क्या रखा सोशल मीडिया की दुनिया ही हिल गई

अब चीन में कोरोना बीमारी से जुड़े एक रिसर्चर की हत्या के बाद फिर सवाल उठने लगे हैं। एक दावे के मुताबिक पिट्सबर्ग मेडिकल सेंटर में काम करने वाले रिसर्चर डॉक्टर बिंग लिऊ ( Bing Liu ) ने कोरोना वायरस को लेकर कोई बहुत बड़ी खोज कर ली थी। बिंग लिऊ उसे सार्वजनिक करने ही वाले थे कि उससे पहले उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

ऐसे में एक बार फिर सवाल उठने लाजिमी हैं कि क्या वो कुछ ऐसा बताने वाले थे जो चीन ( China ) में कुछ लोग नहीं चाहते थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक बिंग लिऊ पर हमला करने वाले शख्स ने बाद में खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली। 37 साल के बिंग लिऊ अकेले रहते थे और रॉस इलाके में उनके अपार्टमेंट में घुसकर एक आदमी ने उन्हें गोली मार दी।

केरल के 'छोटे उस्ताद' ने मेसी की तरह फ्री किक लगाकर बटोर ली तारीफ, सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो

लिऊ के सिर, गर्दन और शरीर के दूसरे हिस्सों में गोलियां लगीं थी। यूनिवर्सिटी ऑफ पिट्सबर्ग ( University of Pittsburgh ) मेडिकल सेंटर ने रिसर्चर लिऊ की मौत पर दुख जताते हुए कहा कि वो वायरस को लेकर एक बड़ी खोज के करीब पहुंच गए थे और जल्द ही उसका इलाज ढूंढने वाले थे।