30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उड़नपरी पीटी उषा ने गोद में खिलाया पीवी सिंधु को, देखिए दोनों खेल दिग्गजों की खूबसूरत तस्वीर

पीवी सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियन में जीता गोल्ड देश के हर दिग्गज ने दी गोल्डेन गर्ल को बधाई

2 min read
Google source verification
PV Sindhu with PT Usha

नई दिल्ली। दो बार असफल होने के बाद 2019 में पीवी सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया। गोल्डेन गर्ल को बधाई देने वालों में पीएम मोदी से लेकर कई नेता-अभिनेता और खेल दिग्गज शामिल हैं। सिंधु को मिली ऐसे ही एक बधाई सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये बधाई संदेश है देश की उड़नपरी पीटी उषा का। दरअसल, पीटी उषा ने विश्व चैपिंयन बनी सिंधु के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।

18 साल पुरानी तस्वीरकी शेयर

400 मीटर बाधा दौड़ में नैशनल रेकॉर्ड बनाने वाली पीटी उषा ने 18 साल पुरानी एक तस्वीर शेयर की है। फोटो उस वक्त की है जब सिंधु 6 साल की थीं। 2001 की इस तस्वीर में सिंधु 'पयोली एक्सप्रेस' के नाम से प्रसिद्घ पीटी उषा की गोद में बैठी हैं। इस तस्वीर को इंटरनेट पर खूब पसंद किया जा रहा है।

ट्विटर अकाउंट पर शेयर की तस्वीर

उषा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर की है। उन्होंने कैप्शन में सिंधु को बधाई देते हुए लिखा है,'कड़ी मेहनत करें तो खेल के लिए जुनून और समर्पण का फल जरूर मिलता है। पीवी सिंधु की कामयाबी आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगी। वर्ल्ड चैंपियनशिप 2019 में गोल्ड जीतने के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं।'

ऑल इंडिया रेलवे मीट स्पोर्ट्स टूर्नमेंट के दौरान खींची गई थी तस्वीर

इस तस्वीर के बारे में अधिक जानने के लिए मीडिया हाउस ने पीटी उषा से बात की। इसपर उन्होंने बताया, 'यह तस्वीर 18 साल पुरानी है। 2001 में हैदराबाद में ऑल इंडिया रेलवे मीट स्पोर्ट्स टूर्नमेंट के आयोजन के दौरान ये फोटों खींची गई थी। सिंधु के पिता रमन्ना वॉलिबॉल के खिलाड़ी थे। उस वक्त वे रेलवे के साथ काम करते थे। मैं इस मीट में हिस्सा लेने गई थी। उस दौरान मैं होटल के बजाय सिंधु के परिवार के साथ ठहरी थी।'

2016 में मिली तस्वीर

उषा ने बताया कि जब सिंधु ने 2016 ओलिंपिक में सिल्वर जीता था, उस वक्त उनके पिता ने ये तस्वीर मुझे भेजी थी। उन्होंने पूछा था 'क्या आपको याद है यह कौन है?' मैंने तब से ही सिंधु की यह प्यारी तस्वीर अपने पास संभाल कर रखी थी।' उषा ने बताया कि उन्हें सिंधु का खेल काफी पसंद है। वो हमेशा सिंधु का मैच देखना सुनिश्तित करती हैं।

इस तस्वीर पर लोगों ने कुछ ऐसी रिएक्शन दिए हैं-

Story Loader