11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब के कुंवर अमृतबीर सिंह ने बनाया कमाल का विश्व रिकॉर्ड, किया वो कारनामा जो कोई नहीं कर पाया

World Record : कुंवर अमृतबीर सिंह ने अपने रिकॉर्ड प्रयास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि अपनी इस अचीवमेंट के पीछे उन्होंने कितनी मेहनत की है। खुद कुंवर अमृतबीर सिंह का कहना है कि उन्हें यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले व्यक्ति होने पर गर्व है।

less than 1 minute read
Google source verification
punjab_kuwar_amritbir_singh_creates_another_new_world_record_by_doing_push_ups_in_one_minute.png

पंजाब के कुंवर अमृतबीर सिंह ने एक बार फिर बड़ा कमाल करते हुए विश्व रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने पुश-अप्स के लिए एक और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। खास बात ये है कि इस बार उन्होंने अपनी पीठ पर 20 पाउंड (9.072 Kg) वजन रखकर एक मिनट में सबसे ज्यादा 86 पुश-अप्स करने का रिकॉर्ड बनाया है। हैरानी की बात ये है कि उन्होंने यह पुश-अप्स अपनी उंगलियों के बल लगाए। बता दें कि गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की वेबसाइट के अनुसार, कुंवर अमृतबीर यह रिकॉर्ड हासिल करने वाले पहले व्यक्ति हैं।


बता दें कि कुंवर अमृतबीर सिंह ने अपने रिकॉर्ड प्रयास का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि अपनी इस अचीवमेंट के पीछे उन्होंने कितनी मेहनत की है। खुद कुंवर अमृतबीर सिंह का कहना है कि उन्हें यह रिकॉर्ड बनाने वाले पहले व्यक्ति होने पर गर्व है। बता दें कि इस वीडियो को अब तक 9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

कुंवर अमृतबीर सिंह पंजाब के गुरदासपुर जिले के रहने वाले हैं। उनकी उम्र 21 साल है। कुंवर अमृतबीर बताते हैं कि वह कभी जिम नहीं गए और न ही उन्होंने कभी प्रोटीन या कोई सप्लीमेंट लिया है। उन्होंने यह रिकॉर्ड बनाने के लिए कोई औपचारिक ट्रेनिंग नहीं ली है, बल्कि अपनी देसी ट्रेनिंग के दम पर यह कारनामा कर दिखाया है। इससे पहले उन्होंने साल 2022 में एक मिनट में 45 पुश-अप्स विद क्लैप करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

यह भी पढ़े - घर छोड़कर ट्रेन में रहने लगी ये लड़की, कारण जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान