
Punjab News: Beauty contest in Bathinda offers NRI groom to winner, two held
पंजाब के बठिंडा में विज्ञापन का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यह विज्ञापन ब्यूटी कॉन्टेस्ट का है। इस विज्ञापन में कहा गया है कि 23 अक्टूबर को होने वाली ब्यूटी कॉन्टेस्ट को जीतने वाली लड़की की शादी कनाडा में रहने वाले लड़के से कराई जाएगी। यही नहीं विज्ञापन में यह भी लिखा गया है कि इस कार्यक्रम में सिर्फ सुंदर और उच्च जाति की लड़कियां ही हिस्सा ले सकती हैं। इस विज्ञापन को लेकर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने महिलाओं के लिए इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट करवाने वाले आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
यह 'ब्यूटी कॉन्टेस्ट' 23 अक्टूबर को बठिंडा के एक होटल में होना था। इसके पोस्टर्स शहर में कई जगह पर लगाए गए थे। जिसके बाद, पुलिस ने इस प्रतियोगिता के दो आयोजकों सुरिंदर सिंह और रामदयाल सिंह को गिरफ्तार कर IPC की धारा 501, 509 और 109 के तहत मामला दर्ज किया है। इन पोस्टर्स को लेकर पंजाब बीजेपी के सचिव सुखपाल सिंह सरा ने पुलिस से शिकायत की थी।
भाजपा नेता सुखपाल सिंह सरा ने कहा है कि इस तरह का ऑफर देकर लोग कनाडा में रहने वाले लड़के की शादी भारतीय लड़की से कराकर शोषण कर सकते हैं। पुलिस को इस पूरे मामले की जाँच करनी चाहिए। वही पुलिस का मानना है कि ब्यूटी कॉन्टेस्ट कनाडा जाने की इच्छा रखने वाली भोली-भाली लड़कियों को फँसाने की एक चाल थी। इस तरह का विज्ञापन भी कानूनी रूप से गलत है।
यह पोस्टर सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ। पोस्टर में तीन नंबर लिखे थे, जिस पर इच्छुक युवतियों को संपर्क करने को कहा गया। लोगों ने जब यह नंबर मिलाए तो ऑस्ट्रेलिया जाकर मिले। दरअसल, तीनों नंबर ऑस्ट्रेलियाई थे। बताया जा रहा है कि कनाडा और अमेरिका में बैठे पंजाब के NRI दूल्हे युवतियों को फंसाने के लिए नए तरीके से जाल बिछा रहे हैं। वे इसके जरिए युवतियों को विदेश ले जाने की फिराक में हैं।
बता दें, पंजाब में NRI शादियों का प्रचलन सबसे ज्यादा है। यहां से बड़ी संख्या में लोग कनाडा में रहते हैं। वहीं, NRI व्यक्ति से शादी के नाम पर राज्य में धोखाधड़ी के कई मामले भी सामने आए हैं। इनमें से कई मामले ऐसे भी सामने आए हैं जब कनाडा जाने के नाम पर लोगों ने शादियाँ तो की थीं लेकिन इसके बाद उन्हें ठग लिया गया था। पंजाब में कनाडा जाने के नाम पर दिखावटी शादी करने के बाद, दूल्हा द्वारा दुल्हन को छोड़ने के कई मामले सामने आते रहे हैं।
पंजाब में NRI शादी के नाम पर हो रही धोखाधड़ी और जालसाजी को देखकर पंजाब सरकार ने कुछ साल पहले जागरूकता कार्यक्रम चलाया था। पंजाब सरकार के प्रवासी मामलों के विभाग ने इस संबंध में लोगों के लिए जागरूकता कार्यक्रम जारी किया। इसके तहत लोगों को विदेश में अपनी लड़कियों का रिश्ता करने से पहले विदेश में रहने वाले लड़कों की अच्छी प्रकार से जांच पड़ताल करने के लिए सुझाव दिए गए थे।
यह भी पढ़ें: SYL नहर पर पंजाब-हरियाणा में नहीं बनी बात, बोले हरियाणा के सीएम खट्टर - 'भगवंत मान ने पानी देने से किया इनकार'
Updated on:
16 Oct 2022 07:55 am
Published on:
15 Oct 2022 05:53 pm

बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
