
Radha Ashtami quotes
नई दिल्ली: 26 अगस्त के दिन ही राधा अष्टमी (Radha Ashtami 2020) का त्योहार मनाया जाता है। हर साल यह पावन पर्व भादपद्र शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को आता है। ऐसी मान्यता है कि इसी दिन राधा रानी का जन्म बरसाना में हुआ था। इस दिन राधा रानी की पूजा का विशेष महत्व है। ऐसा माना जाता है कि अगर श्रद्धालु जन्माष्टमी का व्रत रखते हैं तो उन्हें श्री राधा रानी के लिए राधा अष्टमी का व्रत रखना चाहिए। अन्यथा जन्माष्टमी के व्रत का पूर्ण नहीं होता।
मान्यता है कि राधा रानी की सच्चे मन और विधि विधान से पूजा करने पर व्यक्ति के दुखों का नाश होता है। राधा रानी को कुछ लोग कृष्ण की चेतना के रूप में मानते हैं। तो वहीं, कुछ राधा रानी को देवी लक्ष्मी का अवतार मानते हैं। राधा अष्टमी के पावन अवसर पर अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को संदेश देने के लिए यहां पढ़िए राधाअष्टमी के शुभकामना मैसेजेज़ (Radha Ashtami Wishes)।
- आप सभी को राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!!
जय जय श्री राधे!!
भगवान श्रीकृष्ण और श्री राधा रानी की कृपा आप पर बनी रहे!!
- प्यार में कितनी बाधा देखी, फिर भी श्री कृष्ण के साथ राधा देखी
राधा अष्टमी की बधाई हो!!
- अगर हमने श्री राधा जी के श्री कृष्ण के प्रति समपर्ण को जान लिया
तो समझ लेना हमने प्रेम को सच्चे अर्थों में जान लिया
राधा रानी के प्राकट्य दिवस राधा रानी अष्टमी की हार्दिक बधाई!!
- कृष्ण ने राधा से पूछा ऐसी एक जगह बताओ, जहां मैं नहीं हूं
राधा ने मुस्कुरा कर कहा, बस मेरे नसीब में!!
- कर्तव्य पथ पर जाते-जाते केशव गए थे रुक
देख दशा राधा रानी, ब्रम्हा भी गए थे झुक!!
- कितने सुंदर नैन तेरे ओ राधा प्यारी
इन नैनों में खो गए मेरे बांकेबिहारी!!
- राधा ने श्री कृष्णा से पूछा प्यार का असली मतलब क्या होता है
श्री कृष्णा ने हंस कर कहा
जहां मतलब होता है वहां प्यार ही कहां होता है
हैप्पी राधा अष्टमी!!
- राधा-राधा जपने से हो जाएगा तेरा उद्धार
क्योंकि यह वही नाम है जिससे कृष्ण को है प्यार
राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं!!
Published on:
26 Aug 2020 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
