
Kabadiwala Found Money
नई दिल्ली। कहते हैं अगर आपके पास पैसे नहीं है ऐसे में एक रुपए की मदद भी आपको ज्यादा लगती है। ऐसे में अगर किसी शख्स को रुपयों से भरा बैग मिल जाए तो उसके ईमान को डोलना तय होता है। मगर इन सबसे परे इंग्लैंड (England) के एक शख्स ने ईमानदारी (Honesty) का सबूत दिया है। दरअसल एक कबाड़ी वाले को कबाड़ में पुराने बक्से मिले। जिसे खोलने पर उसे नोटों (Money) के बंडल मिले। ये देख उसके होश उड़ गए।
बताया जाता है कि कबाड़ी (Scrap Dealer) वाले को इग्लैंड ग्रेट ब्लैकेनहम सड़क पर चार पुराने बक्से मिले थे। जिन्हें वह उठाकर रिसाइकिल करने के लिए दुकान पर ले आया। उन बक्सों को तोड़ने से पहले इस शख्स ने उसे खोला। बक्सों को खोलते ही कबाड़ीवाले के होश उड़ गए। उन बक्सों के अंदर नोटों के बंडल ठूस-ठूस कर भरे गए थे, ये सभी नोट पुराने थे। जिनको देखकर लग रहा था कि किसी ने कई साल पहले इन बक्सों में रखा था।
सड़क पर मिले इन नोट को कबाड़ीवाले ने खुद रखने के बजाय पुलिस के हवाले कर दिया। कबाड़ीवाला चाहता था कि ये पैसे उसके असली मालिक के पास पहुंच जाए। पुलिस ने लगभग 6 महीने तक इन बक्सों के मालिक की खोज की, लेकिन कोई भी सामने नहीं आया। बात में पता चला कि वो शख्स जिसने पैसे छिपाए थे वो एक फ्रॉडिया है। ऐसे में रुपयों को दान देने का फैलसला लिया गया। गौरतलब है कि ये पैसे इंग्लैंड के संत एलिजाबेथ हॉस्पिस और ईच हॉस्पिस में डोनेट किया जाएगा। इससे उन मरीजों का इलाज होगा जो मानसिक रूप से बीमार हो। कबाड़ीवाले के इस काम की दुनियाभर में सराहना हो रही है। सोशल मीडिया पर लोग उसे सुपरस्टार का दर्जा दे रहे हैं।
Published on:
14 Dec 2019 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
