25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया पर फिर छाए राहुल गांधी, मां-बेटे का प्यार देख लोग हुए गदगद

Congress Satyagrah in Rajghat : नागरिकता संशोधन को लेकर राजघाट पर सत्याग्रह कर रही थी कांग्रेस

2 min read
Google source verification
Congress Satyagrah in Rajghat

rahul gandhi offers shawl to sonia

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के उपाध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) वैसे तो अपनी हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर छाए हुए रहते हैं। मगर इस बार वो अपने प्यार भरे अंदाज के चलते सुर्खियों में हैं। दरअसल इस कड़ाके की ठंड में राजघाट पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पार्टी सत्याग्रह कर रही है। इसी को लेकर राहुल गांधी और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) भी मौजूद थीं। मगर ठंड के चलते सोनिया को कांपता हुआ देख राहुल ने अपनी मां सोनिया को शॉल ओढ़ाया। उनकी ये तस्वीरें लोगों को काफी पसंद आ रही है।

10 साल में 73 लाख से सीधे 8 करोड़ हो गई हेमंत सोरेन की संपत्ति, ऐसे आया लाइफ में टर्निंग प्वाइंट

मालूम हो कि नागरिकता (संशोधन) कानून के विरोध में सोमवार को कांग्रेस ने राजघाट पर सोनिया गांधी की अगुवाई में सत्याग्रह किया। इस मौके पर बापू के पसंदीदा भजन गाए गए। मगर जैसे-जैसे शाम ढली वैसे ही तेज हवाओं ने सोनिया का हाल बेहाल कर दिया। उन्हें ठंड लगने लगी। मां को कांपता हुआ देख राहुल अपनी जगह से उठे और वहां रखा शॉल अपनी मां को ओढ़ा दिया। मां-बेटे का ये प्यार मीडिया के कैमरों में कैद हो गया। ये तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इससे पहले भी मां-बेटे का प्यार सार्वजनिक जगह पर कई बार देखने को मिला है। जिसमें एक सभा के दौरान राहुल अपनी मां के माथे को चूमते हुए और उन्हें गले लगाते हुए दिखे थे।