
राहुल गांधी का 'हमशक्ल' नहीं दिखना चाहता उनकी तरह, लुक बदलने के लिए कर रहा है ऐसा
नई दिल्ली। 2014 के लोकसभा चुनाव में सूरत ( Surat ) के रहने वाले प्रशांत सेठी उस समय चर्चा का विषय बने हुए थे। प्रशांत सेठी के प्रसिद्ध होने की वजह यह है कि वे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के हमशक्ल हैं। साल 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान वे सूरत में सनसनी बन गए थे। कभी राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) जैसे दिखने वाले प्रशांत आज बदल गए हैं। अब प्रशांत बीजेपी समर्थक बन चुके हैं। वे बिलकुल राहुल गांधी के जैसा नहीं दिखना चाहते। पिछले 5 सालों में उन्होंने प्रशांत ने अपने राहुल गांधी जैसा दिखने वाला लुक बदल लिया है।
प्रशांत का कहना है कि राहुल गांधी से तुलना जब उनसे कोई करता है तो उन्हें पसंद नहीं आता है। राहुल गांधी जैसा ना दिखने के लिए प्रशांत ने पिछले 5 साल में 20 किलो वजन बढ़ा लिया है। उन्होंने अपना हेयर स्टाइल बदल लिया है और दाढ़ी भी रखने लगे हैं। प्रशांत का दावा है कि नरेंद्र मोदी के जीवन पर बनी फिल्म में उन्हें राहुल गांधी का किरदार निभाने का ऑफर आया था जिसके लिए उन्होंने मना कर दिया।
उनका कहना है कि अब वे राहुल गांधी की तरह दिखना नहीं चाहते। वे कहते हैं "राहुल गांधी किसी की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे।" इसलिए अब वे पूरी तरह से बीजेपी समर्थक हैं और वे नरेंद्र मोदी को बेहद पसंद करते हैं। बता दें कि कभी राहुल गांधी के हमशक्ल की तरह पहचान बनाने वाले प्रशांत सूरत में कपाड़िया क्लब के पास खानपान की अपनी दुकान चलाते थे।
Published on:
08 May 2019 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
