
चलती ट्रेन में Kiki Challenge करने वालों को सुनाई गई ये 'भयानक' सज़ा, 7 जन्मों तक रहेगा याद
नई दिल्ली। चलती कार से उतर कर किकी चैलेंज करने का ट्रेंड अब चलती ट्रेनों में पहुंच चुका है। मुंबई की लोकल ट्रेन में किकी करने वाले तीन लड़कों की पहचान के बाद उन्हें ज़बरदस्त सज़ा भी सुनाई गई है। चलती ट्रेन में किकी डांस करने वाले तीनों लड़कों को सज़ा के तौर पर अब तीन दिन तक रेलवे स्टेशन की सफाई करनी होगी। इतना ही नहीं तीनों दोषियों को एक और काम करना होगा, मुंबई के वसई रेलवे कोर्ट में मामले की सुनवाई की दौरान जज ने तीनों आरोपी लड़कों से कहा कि वे लोगों को ये भी बताएंगे कि किकी चैलेंज काफी खतरनाक है। बता दें कि कोर्ट द्वारा तीनों लड़कों को सुनाई गई सज़ा गुरुवार से शुरू हो गई थी, जिसका आज आखिरी दिन है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही इन तीनों लड़कों ने चलती ट्रेन में किकी चैलेंज को अंजाम दिया था। आरोपियों में निशांत, ध्रुव और श्याम नाम के लड़के शामिल हैं, जिन्होंने प्लेटफॉर्म पर डांस करते-करते चलती हुई ट्रेन में चढ़े थे। लड़कों ने अपनी इस हरकत का एक वीडियो भी बनाया और यू-ट्यूब पर अपलोड कर दिया। लड़कों द्वारा बनाए गए इस वीडियो को 15 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा, इन 15 लाख व्यूअर्स में मुंबई पुलिस भी शामिल थी। फिर सीसीटीवी कैमरे से फुटेज निकाल कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद उन्हें रेलवे कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने तीनों आरोपियों को रेलवे स्टेशन पर चार-चार घंटे सफाई करने का आदेश दिया। अब तीनों लड़कों को एक बार फिर 13 अगस्त को कोर्ट में पेश होना है, जहां उनसे सफाई और लोगों को किकी के बारे में आगाह करने की रिपोर्ट मांगी जाएगी।
बताते चलें कि किकी चैलेंज न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में छाया हुआ है। इसके साथ ही दुनियाभर से किकी चैलेंज के खतरनाक परिणाम भी सामने आए हैं। भारत में किकी चैलेंज के खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र ने सबसे पहले गाइडलाइन जारी की थी। इतना ही नहीं तीन लड़कों को खतरनाक तरीके से किए गए किकी के लिए पहली बार सज़ा मिली है। किकी पर बात करते हुए मुंबई रेलवे डिवीज़न के एक वरिष्ठ अधिकारी अनूप शुक्ला ने कहा कि, "हम युवाओं को किकी न करने की सलाह दे रहे हैं। जो कर रहे हैं, उन्हें पकड़ा जा रहा है। सेलेब्रिटी से भी अपील की गई है कि वो किकी न करें, क्योंकि उन्हें देखकर युवाओं को बढ़ावा मिलता है।"
Published on:
11 Aug 2018 10:59 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
