27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नरगिस की मौत के वक्त जनाजे में सबसे पीछे चल रहे थे राज कपूर, बेइंतहा मोहब्बत के बाद भी नहीं हो पाई थी शादी

जब नरगिस ( Nargis ) का अंतिम संस्कार हो रहा था तब राज कपूर ( Raj Kapoor ) उनके जनाजे में आम लोगों के साथ सबसे पीछे चल रहे थे।

2 min read
Google source verification
raj_kapoor_nargis_.jpeg

नई दिल्ली: शो मैन कहे जाने वाले राज कपूर ( Raj Kapoor ) का जन्म पाकिस्तान के पेशावर में 14 दिसंबर 1924 को हुआ था। राज कपूर न सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर थे बल्कि बतौर प्रोड्यूसर और डायरेक्टर भी कामयाब रहे। राज कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर हम आपको बताते हैं उनकी और नरगिस (Nargis) की लवस्टोरी से जुड़ी कुछ खास बातें। फिल्म इंडस्ट्री में नरगिस और राज कपूर की लव स्टोरी के चर्चे खूब थे। दोनों की मोहब्बत से हर कोई वाकिफ था। लेकिन बेइंतहा मोहब्बत के बाद भी दोनों का रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया। नरगिस ने राज कपूर की बजाए सुनील दत्त से शादी कर ली। लेकिन इसके पीछे एक बड़ी वजह थी।

यह भी पढ़ें: दिव्या भारती की मौत की नहीं सुलझ सकी थी गुत्थी, लोगों ने कहा सपने में आती थीं

राज कपूर ने नरगिस को पहली नजर में ही अपना दिल दे दिया था। लेकिन विडबंना यह थी कि राज कपूर उस वक्त शादीशुदा थे और उनके बच्चे भी थे। इसके बावजूद राज कपूर ने नरगिस को भरोसा दिलाया हुआ था कि वो उनसे शादी करेंगे। नौ साल तक भी राज कपूर ने जब नरगिस से शादी नहीं कि तो वो समझ गईं कि राज अपनी पहली पत्नी को कभी नहीं छोड़ेंगे। इसी वजह से नरगिस ने उनसे अलग होना ही बेहतर समझा और उनसे रिश्ता खत्म कर लिया।

मधु जैन ने अपनी किताब में लिखा है- जब राज कपूर को पता चला कि नरगिस ने सुनील दत्त ( Sunil Dutt ) से शादी कर ली तो वह अपने दोस्तों के सामने फूट-फूटकर रोए थे। राज कपूर के लिए कहा जाता है कि वह खुद को सिगरेट से जलाते थे कि कहीं वो सपना तो नहीं देख रहे। इसके बाद से राज कपूर बेहिसाब शराब पीना शुरू कर दिया था। मधु जैन अपनी किताब, 'फर्स्ट फैमिली ऑफ इंडियन सिनेमा- द कपूर्स' में लिखती हैं, नरगिस ने अपना दिल, अपनी आत्मा और यहां तक कि अपना पैसा भी राज कपूर की फिल्मों में लगाना शुरू कर दिया। जब आर के स्टूडियो के पास पैसों की कमी हुई तो नरगिस ने अपने सोने के कड़े तक बेच डाले थे।

कहा जाता है कि जब नरगिस का अंतिम संस्कार हो रहा था तब राज कपूर उनके जनाजे में आम लोगों के साथ सबसे पीछे चल रहे थे। सबने उन्हें आगे जाने के लिए कहा लेकिन राज कपूर ने किसी की नहीं सुनी। आपको बता दें कि राज कपूर की नरगिस से पहली मुलाकात उनकी शादी के बस चार महीने बाद ही हुई थी। दोनों की पहली फिल्म 'आग' थी। राज कपूर और नरगिस ने 16 फिल्में साथ में कीं। दोनों की जोड़ी पर्दे पर तो काफी हिट रही लेकिन असल जिंदगी में ये प्रेम कहानी अधूरी ही रह गई।