
Rajasthani folk girl balloon seller kisbu life changed by photographer
सोशल मीडिया के इस दौर में कब किसकी ज़िंदगी चमक जाए कोई नहीं जानता।यहाँ कई आम आदमी सितारे बने हैं और धड़ाम से नीचे भी गिरे हैं। इसी से आप समझ सकते हैं कि सोशल मीडिया में कितनी ताकत है। 'कच्चा बादाम' सिंगर भुबन बड्याकर जिस तरह से एक आदमी से बड़े सितारे बन गए अब उसी तरह से एक गुब्बारे बेचने वाली लड़की की किस्मत रातोंरात बदल गई है। केरल की ये लड़की भीड़भाड़ में गुब्बारे बेच रही थी परंतु इसकी फ़ोटोज़ सोशल मीडिया पर ऐसे वायरल हुआ कि वो अब पॉपुलर हो गई है।
कैसे गुब्बारे बेचने वाली लड़की बनी स्टार?
दरअसल, केरल में अर्जुन कृष्णनन नाम के फोटोग्राफर ने किसबु नाम की इस गुब्बारे बेचने वाली लड़की को Andallurkavu festival के दौरान देखा था। इस दौरान इस फोटोग्राफर ने कई फोटो खींची जो बेहद शानदार थीं। इन फोटोज पर लोगों की प्रातक्रिया भी काफी अच्छी रही। इन तस्वीरों को किसबु और उनकी मां ने जब देखा तो वो भी काफी खुश हुए। वास्तव में किसबु राजस्थानी परिवार से ताल्लुक रखती हैं और केरल में गुब्बारे बेचकर अपनी जीवनी चलाती है।
मेकओवर के बाद बेहद खुसबसूरत फोटो आई सामने
इसके बाद फोटोग्राफर अर्जुन के दोस्त श्रेयस ने भी किसबु नाम की इस लड़की की फोटो क्लिक की जिसपर फिर से अच्छा रीस्पान्स मिला। इसके बाद किसबु की और भी फ़ोटोज़ मेकओवर के बाद निकाली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। ये मेकओवर रेमया नाम की स्टाइलिस्ट ने किया। इस बड़े बदलाव से लोग काफी प्रभावित हुए और एक पल के लिए हैरत में पड़ गए।
किसबु का ट्रेडिशनल मेकओवर भी किया गया जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही है। इस बार भी लोगों की बेहतरीन प्रतिक्रिया देखने को मिली। देखते ही देखते ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और किसबु मशहूर हो गईं ।
फोटोग्राफर ने क्या कहा?
फोटोग्राफर अर्जुन ने कहा कि मैं फोटोशूट के बाद जो रेस्पॉन्स मिला, उससे काफी उत्साहित था, लेकिन इससे भी ज्यादा खुशी इस बात से मिली कि मैं किसी की ज़िंदगी बदल पाया।
यह भी पढ़े - आखिर क्यों वायरल हो रहे ऐसे वीडियों, नंदी के दूध पीने की सच्चाई, देखें वीडियो
Updated on:
08 Mar 2022 01:20 pm
Published on:
08 Mar 2022 01:18 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
