15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रानू मंडल के गाने का वायरल वीडियो है अधूरा, असल में ये है गाने की पूरी रिकॉर्डिंग

Ranu Mandal के गाने का वीडियो है अधूरा Himesh Reshammiya ने रिलीज किया था अधूरा वीडियो सामने आया गाने का पूरा वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
ranu mandal

नई दिल्ली। रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर खुद का गुजरबरस करने वाली रानू मंडल ( Rahu Mandal ) अब किसी पहचान की मौहताज नहीं। अपनी आवाज से उन्होंने एक अलग पहचान बना ली है। यही वजह है कि साधारण सी दिखने वाली यह महिला सोशल मीडिया पर छाई हुई है। म्यूजिक कंपोजर-सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) ने उन्हें अपनी फिल्म में गाने का ऑफर क्या दिया रानू रातों रात फेमस हो गईं। इस समय रानू इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं।

यह भी पढ़ें-पति की मौत के बाद रोड पर आ गई थीं रानू मंडल, जानें उनकी जिंदगी से जुड़ी 10 खास बातें

हिमेश रेशमिया के साथ स्टूडियो में गाना गाते हुए उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रानू हिमेश के निर्देशन में गाना गाते दिख रही हैं। वीडियो को खुद हिमेश ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। लेकिन गाने के रिकॉर्डिंग का यह वीडियो अधूरा है। अब किसी ने हिमेश के स्टूडियो में रानू की रिकॉर्डिंग के दौरान का एक और वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में रानू उसी जगह पर गाते दिख रही हैं जहां वह पहले हिमेश के साथ गाते नजर आईं थी।

यह भी पढ़ें-स्टेशन पर गाने वाली महिला का वीडियो फिर हुआ वायरल, मिला बेहतरीन मौका

इस नए वीडियो में रानू के आसपास करीब 15 और म्जूजिशयन और दूसरे लोग दिखाई दे रहे हैं। वे लोग लगातार रानू को गाने के लिए कई तरह के निर्देश दे रहे हैं। इतने निर्देशों को सुनने के बाद कई बार रानू भौंचकी खड़ी दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि हिमेश ने जो वीडियो शेयर किया है, उससे पहले रानू ने स्टूडियो में जमकर मशक्कत की है।