19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

82 की उम्र में रतन टाटा ने पोस्ट की अपनी जवानी की तस्वीर, वायरल हो रही फोटो

Ratan Tata Shares old pic : 82 वर्षीय रतन टाटा ने थ्रोबैक थर्सडे के मौके पर अपनी पुरानी तस्वीर सांझा की है यह तस्वीर लॉस एंजिल्स की है, उस वक्त रतन टाटा महज 25 साल के थे

2 min read
Google source verification
tata.jpeg

Ratan Tata Shares old pic

नई दिल्ली। टाटा ग्रुप के चेयरमैन रतन टाटा (Ratan Tata) यूं तो अपने काम की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन आजकल वह अपनी पुरानी फोटो के चलते चर्चाओं में हैं। दरअसल टाटा ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर अपनी जवानी के दिनों की एक तस्वीर शेयर की है। जिसे अब तक करीब ढ़ाई लाख लोग लाइक कर चुके हैं। अपने यंग ऐज में रतन टाटा बिल्कुल किसी हॉलीवुड एक्टर की तरह लग रहे हैं।

60 साल की दादी को हुआ 22 साल के लड़के से प्यार, दोनों ने ठानी शादी करने की जिद

मालूम हो कि लगभग तीन महीने पहले ही टाटा इंस्टाग्राम से जुड़े हैं। उन्हें 8 लाख से अधिक लोग फॉलो करते हैं। 82 वर्षीय टाटा ने ‘थ्रोबैक थर्सडे’ में अपने गुजरे जमाने की तस्वीर पोस्ट की है। टाटा की ये फोटो लॉस एंजिल्स की है। उस दौरान वह महज 25 साल के थे। इस तस्वीर को देख लोग टाटा की तुलना हॉलीवुड हीरो से कर रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर टाटा की यह 15वीं पोस्ट थी। इसे लोगों ने खूब सराहा। अपनी पोस्ट में टाटा ने लिखा, ‘यह तस्वीर बुधवार को ही शेयर करना चाहता था, लेकिन किसी ने मुझे ‘थ्रोबैक थर्सडे’ के बारे में बताया। इसलिए, लॉस एंजिल्स (Loss Angeles) के दिनों की यह तस्वीर पोस्ट कर रहा हूं।’ अब तक उनकी इस फोटो पर लगभग 3 हजार से ज्यादा लोग कमेंट्स कर चुके हैं। बता दें कि टाटा अमेरिका में पढ़ाई और कुछ वक्त काम करने के बाद साल 1962 में भारत लौटे थे। यहां उन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत की थी।