
राशन कार्ड पर एक सार से 'कुत्ता' ले रहा था राशन, आधार कार्ड नंबर ने ऐसे खोली पोल
नई दिल्ली। कुछ इस अंदाज में सुप्रीम कोर्ट के जजों ने बुधवार को आधार पर अपना फैसला सुनाया और कहा कि 'शिक्षा हमें अंगूठे से हस्ताक्षर तक ले गई लेकिन, अब तकनीक हमें हस्ताक्षर से अंगूठे के निशान तक ले गई है।' इस महत्वपूर्ण फैसले के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने साफ किया कि आधार की जरूरत कहां है और कहां नहीं। हम इस बात की जानकारी अभी आपको नहीं देंगे क्योंकि वो आपको पहले ही पता होगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी खबर बताएंगे जिसे जान हैरान रह जाएंगे। मध्य प्रदेश के धार जिले में एक शख्स अपने पालतू कुत्ते के नाम पर साल भर से राशन ले रहा था। मामले का खुलासा तब हुआ, जब उससे आधार कार्ड मांगा की गई। पालतू कुत्ते ने नाम पर राशन लेने की यह घटना एकदम सच है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उससे आधार कार्ड की मांग की गई उसने राशन कार्ड में दर्ज तीन नामों में से दो के आधार नंबर तो दे दिए लेकिन आखिरी वाला नंबर देने वो आनाकानी कर रह था। जब इस शख्स से सख्ती की गई तो पता चला कि तीसरा राशन कार्ड उसने अपने कुत्ते के नाम पर लिया था।
शख्स से बात करने पर पता चला कि, राशन कार्ड में तीसरा उसके पालतू कुत्ता का है। उसका कहना है कि, वह उसे बेटे की तरह ही मानता है। इसलिए उसका नाम राशन कार्ड में राजू नाम से दर्ज है। इस शख्स ने राजू के नाम के आगे उसका संबंध अपने पुत्र के रूप में दर्ज कराया है। ग्राम पंचायत की ओर से बना राशन कार्ड बिना सत्यापन के बनाया गया था और वह सालभर से अपने कुत्ते के नाम पर राशन ले रहा था। इस कारनामे को अंजाम देने के बाद सरकारी विभागों में हड़कंप मचा हुआ है। खाद्य निरीक्षक ने आदेश दिए हैं कि कुत्ते का नाम फौरन राशन कार्ड से हटाया जाए।
Published on:
26 Sept 2018 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
