
बुखार में इस वजह से सिर पर रखी जाती है ठंडे पानी की पट्टियां, पीछे की सच्चाई कर देगी हैरान
नई दिल्ली। किसी को जब बुखार होता है तो हमने देखा है कि उसके सिर पर गीली पट्टी रखी जाती है। पानी में पट्टियों को भिगोंकर उन्हें सिर पर रखकर बुखार को कम करने की कोशिश की जाती है। ऐसा होते हम सभी ने देखा है, लेकिन क्या आपने सोचा है कि ऐसा क्यों किया जाता है? या इसके पीछे की वजह क्या है?
बुखार जब 101 डिग्री फारेनहाइट से ऊपर पहुंच जाता है तो स्थिति बेहद गंभीर हो जाती है। जब यह 103 डिग्री फैरेनहाइट तक पहुंचने लगती है तो मरीज को बेचैनी और घबराहट होने लगती है।इस स्थिति में राहत दिलाने के लिए ठंडे पानी की पट्टियों को सिर पर रखकर बुखार को कम करने की कोशिश की जाती है क्योंकि कई बार ऐसी स्थिति में दवाईयां भी काम नहीं करती हैं।
यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि इसके लिए एक ही पानी को बार बार इस्तेमाल करने से बचें यानि कि फ्रेश पानी का उपयोग करें और थोड़ी थोड़ी देर बाद पानी बदल लें। दूसरी महत्वपूर्ण बात यह है कि बर्फ के पानी का यूज न करें।
डॉक्टर्स का भी ऐसा मानना है कि ठंडे पानी में पट्टियों को डुबोकर माथे पर रखने से तापमान को कम किया जा सकता है और अगर ज्यादा परेशानी न हो तो मरीज के सिर को धो देना चाहिए या उसे नहा लेना चाहिए, इससे भी काफी आराम पहुंचता है।
Published on:
05 Feb 2019 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
