
OMG! कुत्ते के ऊपर ही बना दी सड़क, तड़प-तड़प कर निकल गई जान
नई दिल्ली: सरकारी व्यवस्था से तो आप रूबरू होंगे ही, लेकिन आज जो सरकारी लापरवाही का मामला सामने आया है बेहद शर्मनाक और हैरान कर देेने वाला है। दरअसल, यूपी के आगरा में पीडब्ल्युडी विभाग के कर्मचारियों ने कुत्ते के उपर ही सड़का बना डाली। मामला सामने आने के बाद सड़क को तोड़कर कुत्ते की लाश को निकाला गया।
फुटपाथ किनारे पर सो रहा था कुत्ता
मामला ताजमहल से कुछ दूर स्थित सैयद चौराहे का है। यहां पर पीडब्लुडी विभाग सड़क बना रहा है। जानकारी के मुताबिक, एक कुत्ता फुटपाथ किनारे सो रहा था। उस कुत्ते पर गर्म डामर बिछा दिया गया, जिससे उसकी तड़पकर मौत हो गई।
लोगों ने किया हंगामा
मंगलवार सुबह को जब लोग टहलने निकले तो कुत्ते को सड़क में आधा दबा देखकर हैरान रह गए। जानकारी होने पर हिन्दूवादी संगठन के लोग मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। घटना की जानकारी मिलते ही पीपल्स फॉर एनिमल्स ने सड़क बनाने वाली कंपनी और पीडब्लुडी विभाग के खिलाफ पुलिस से शिकायत की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सड़क आरपी कंस्ट्रक्शन कंपनी बना रही थी। कंपनी ने मामले में कहा कि रात में अंधेरा होने की वजह से कुत्ता दिखाई नहीं दिया। मशीनों के ज्यादा शोर की वजह से उसकी आवाज भी नहीं सुनाई दी। किसी ने गलती से गिट्टियां और डामर कुत्ते पर बिछाकर उसपर रोड रोलर चला दिया है। मामले में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाइर् की जाएगी।
पीडब्ल्युडी ने कंस्ट्रक्शन कंपनी से मांगा जवाब
सीओ सदर उदयराज का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। बता दें, पीडब्ल्युडी ने भी कंस्ट्रक्शन कंपनी को नोटिस भेज जवाब मांगा है। कंस्ट्रक्शन कंपनी की इस लापरवाही से लोग नाराज हैं। उन्होंने कुत्ते का शव सड़क से निकाल दफनाया और जल्द कार्रवाई की मांग को लेकर नारेबाजी की।
Updated on:
13 Jun 2018 11:38 am
Published on:
13 Jun 2018 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
