21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोरों ने बनाया मकान को निशाना, सोने चांदी के जेवर और नकदी पर किया हाथ साफ

सोने चांदी के आभूषणों सहित लाखों रुपए की नकदी पर तो हाथ साफ किया ही उसके साथ-साथ घर में खड़ी स्कूटी को भी चोर ले गए।

2 min read
Google source verification

मथुरा

image

Amit Sharma

Jun 12, 2018

Power Theft

चोरों ने बनाया मकान को निशाना, सोने चांदी के जेवर और नकदी पर किया हाथ साफ

मथुरा। थाना हाईवे क्षेत्र में चोरों ने एक मकान को अपना निशाना बनाया। चोर मकान से चांदी और सोने के जेवरात सहित लाखों रुपए के सामान पर अपना हाथ साफ कर ले गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घटनास्थल का जायजा लेकर मामले की जांच में जुट गई है।

ये है मामला

भले ही योगी सरकार अपराध और अपराधियों को उत्तर प्रदेश से खत्म करने की बात करती हो लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। आए दिन लूट हत्या डकैती और चोरी के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला चोरी का सामने आया है। मथुरा के थाना हाईवे क्षेत्र की महेंद्र नगर कॉलोनी में चोरों ने देर रात एक मकान को अपना निशाना बनाया। जब घर के सभी सदस्य गहरी नींद में सोए हुए थे तभी कुछ अज्ञात चोर मकान के अंदर घुसे और छत काटकर घर में से तोरी कर फरार हो गए। जब घर के सभी लोग जाग गए तो घर का सारा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ था। कहीं अटैची तो कहीं कहीं कपड़े। घर के सदस्यों ने जब सामान को तितर-बितर देखा तो आंखें खुली की खुली रह गईं। अलमारी में से सोने चांदी के आभूषणों सहित लाखों रुपए की नकदी तो ले गए ही उसके साथ-साथ घर में खड़ी स्कूटी को भी चोर अपने साथ ले गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच में जुट गई है।

जल्द होगी गिरफ्तारी

वहीं मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्र अधिकारी रिफाइनरी विनय कुमार चौहान ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर जांच पड़ताल की गई। पीड़ित द्वारा तहरीर दे दी गई है। तहरीर के आधार पर हम लोग कार्रवाई कर रहे हैं। अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है। जल्द से जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।