
फोटो सोर्स- 'X' वीडियो ग्रैब
Five-headed Kaliya cobra spotted in Yamuna River मथुरा वृंदावन के यमुना नदी में कालिया नाग दिखाई पड़ने की चर्चा जोड़ों पर है, जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे शेयर भी किया जा रहा है। इस संबंध में कई प्रकार के कमेंट आ रहे हैं। वायरल वीडियो में पांच वाला नाग दिखाया जा रहा है। अलग-अलग वीडियो में कई दावे किए जा रहे हैं। कोई मथुरा का तो कोई वृंदावन का वीडियो बता रहा है। इसी प्रकार का एक वीडियो सात फन वाला वायरल हो रहा है। जिसमें दिखाई पड़ रहा है कि नाव में बैठकर कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन की किसी नदी में कालिया नाग निकालने की चर्चा जोरों पर है। किसका वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है? वीडियो में सांप पानी की लहरों में अंदर-बाहर आ जा रहा है। जिसके पांच फन हैं। लोगों का दावा है कि यह कालिया नाग यमुना नदी में दिखाई पड़ा है। वीडियो वायरल करने वाले लोगों का कहना है कि उन्होंने खुद यह वीडियो बनाया है। कृष्ण की जन्मभूमि पर कालिया नाग के आने की बात कही जा रही है।
लेकिन गौर से देखने पर कुछ और ही निकल कर सामने आया। वीडियो को AI से बनाया गया है और यह इतनी सफाई से बनाया गया है कि जल्दी कोई इसकी पहचान नहीं कर सकता है। वायरल वीडियो में पानी के अंदर से सांप का निकलना और फिर अंदर जाना बनावटी लगता है। मेटा एआई के अनुसार यह वीडियो एआई जेनरेटेड है। इसे काफी होशियारी से बनाया गया है, लेकिन पानी में सांप की हरकतें और पानी की लहर वास्तविक नहीं लग रही हैं, जिससे यमुना नदी में पांच फन वाला कालिया नाग देखने का दावा फर्जी है।
Published on:
21 Jan 2026 09:36 am
बड़ी खबरें
View Allमथुरा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
