
नई दिल्ली। अफगानिस्तान ( Afghanistan ) की राजधानी काबुल ( Kabul ) के एक रेस्त्रां ( Restaurant ) में इन दिनों आजकल एक रोबोट वेटर ( Robot waitress ) लोगों को अपनी तरफ लुभा रहा है। दरअसल यह अफगानिस्तान में पहला रोबोट वेटर है जो ग्राहकों को खाना सर्व करता है। रोबोट के काम को देख यहां आए लोगों के चेहरे पर एक अलग मुस्कान देखी जा सकती है।
रेस्त्रां ( Restaurant ) में ग्राहकों को खाना परोसने वाले इस रोबोट का नाम टीमिया है। इस रोबोट की लंबाई पांच फुट है और यह अभी छोटे-छोटे काम करती है। टीमिया ( Timea ) को 'दारी' में बात करने में सक्षम है, जो कि अफगानिस्तान की दो मुख्य भाषाओं में से एक है। टीमिया रोबोट हैप्पी बर्थडे बोलते हुए भी सुना जा सकता है।
रेस्त्रां के प्रबंधक मोहम्मद रफी शीरजाद ने कहा कि इस रोबोट को जापान से यहां लाया गया है। पिछले महीने ही इसने यहां काम करना शुरु किया है। जिसका असर ये हुआ कि हमारे यहां अब नए ग्राहकों की संख्या बढ़ गई है। उन्होंने कहा, ''यहां कई लोगों के लिए रोबोट देखना यकीनन दिलचस्प बात है।
शीरजादा ने बताया कि कई बार तो यहां आने वाले बच्चे रोबोट को देखकर इतने उत्साहित हो जाते है कि उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता है। एक ओर जहां जापान और चीन में आम स्थानों पर रोबोट की संख्या लगातार बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर संकटग्रस्त अफगानिस्तान में रोबोट की उपस्थिति के अलग मायने है।
अफगानिस्तान में युद्ध की वजह से बुनियादी ढांचा तहस-नहस हो चुका है। ऐसे में रोबोट वेटर कुछ देर के लिए ही सही मगर लोगों के चेहरों पर मुस्कुराहट की वजह तो बन ही जाता है। लोग यहां मशीन रोबोट को देखकर बेहद खुश है। जिन बच्चों ने अभी तक सिर्फ सिर्फ टीवी पर ही रोबोट देखे थे, उनके लिए यह एहसास वाकई अद्भुत है।
Published on:
17 Feb 2020 08:45 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
