
Rohit-Bumrah
नई दिल्ली। टीम इंडिया के खिलाड़ी लॉकडाउन की वजह से अपना पूरा समय घर में ही बिता रहे हैं। टीम इंडिया के हिटमैन यानी रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) और जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को एक साथ लाइव वीडियो चैट की। इंस्टाग्राम लाइव के दौरान दोनों ने मजेदार बातें की, जिसको खूब पसंद किया गया।
इस चैट के दौरान रोहित की बेटी समायरा की भी एंट्री हुई और समायरा ने बुमराह ( Bumrah ) की बॉलिंग एक्शन को करके दिखाया। वीडियो में, रोहित को यह कहते हुए सुना जा सकता है: "हमारे घर में एक मेहमान है, जिसने कभी किसी की नकल नहीं की है, लेकिन वह आपकी पूरी तरह से नकल करेगा।"
रोहित शर्मा की बेटी समायरा ( Samaira ) बुमराह का एक्शन करके दिखाती है। रोहित इस चैट के दौरान अपनी बातचीत में बुमराह से कहते हैं, "आप पहले व्यक्ति हैं जिनकी क्रिकेट एक्शन समायरा ने करके दिखाया है। जिसके जवाब में बुमराह ने कहा: "यह अच्छा है, सही है? उनकी पसंद बढ़िया है, उसने एक अच्छा गेंदबाज चुना है।
आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL ) 29 मार्च से शुरू होने वाली थी, उसे 15 अप्रैल तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। बीसीसीआई ( BCCI ) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि लॉकडाउन समाप्त होने पर आईपीएल के भाग्य का फैसला होगा।
Published on:
03 Apr 2020 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
