
सेल्समैन को सड़क पर मिला लावारिस बैग, खोलते ही उड़ गए होश और फिर
आपको बता दें कि सूरत में एक साड़ी के शोरूम में काम करने वाले मामूली से सेल्समैन ने दुनिया के लिए मिसाल कायम कर दी है। दरअसल इस सेल्समैन को सड़क पर एक बैग मिला था। जब इस सेल्समैन ने बैग खोलकर देखा तो उसके होश ही उड़ गए क्योंकि इस बैग में 10 लाख रुपये की रकम रखी हुई थी जिसे देखते ही इस शख्स ने देरी ना करते हुए इस बैग को उसके मालिक तक पहुंचाने का फैसला लिया।
यह घटना बीते शुक्रवार की है जब दिलीप पोद्दार नाम का सेल्समैन खाना खाने के बाद वापस काम पर लौट रहा था, तभी अचानक उसकी नज़र सड़क पर पड़े एक बैग पर पड़ी और उसे जब पता चला किसी इसमें बड़ी रकम है तब उन्होंने इस बैग के मालिक को ढूंढकर उन्हें ये बैग वापस लौटा दिया।
दिलीप ने इस बैग को शोरूम मालिक को दे दिया जहां वो काम करते थे, इसके बाद शोरूम मालिक ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी, बाद में पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से बैग के मालिक का पता लगाकर उन्हें वो बैग वापस लौटा दिया। अपना बैग पाकर वो शख्स इतना खुश हुआ कि उसने दिलीप को ईनाम के तौर पर 1 लाख रुपये दे दिए साथ ही जिस जोहरी के शोरूम से बैग मालिक ने गहने खरीदे थे उसने भी दिलीप को 1 लाख रुपये दिए, इस तरह दिलीप की ईमानदारी ने उन्हें दो लाख रुपये दिलवा दिए।
Published on:
21 Mar 2019 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
