22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान की हो गई शादी? वायरल हो रही है ये तस्वीर

चर्चा का विषय बन चुकी है ये फोटो

2 min read
Google source verification
salman khan

नई दिल्ली: वैसे तो हर शुक्रवार को बॉलीवुड में इस बात की चर्चा ज्यादा होती है कि रिलीज हो रही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल करेगी। लेकिन इस शुक्रवार को बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की एक तस्वीर काफी सुर्खियों में है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। चलिए जानते हैं क्या है मामला।

वैसे तो सलमान खान की शादी को लेकर हर किसी का एक ही सवाल होता है कि भाईजान की शादी होगी कब? लेकिन अब सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस वायरल तस्वीर में सलमान को शादीशुदा बताया गाय है, जिसे छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक अदालत में पेश किया गया था। दरअसल, बिलासपुर जिले के बैकुंठपुर के पंडोपारा कालरी में रहने वाले बसंतलाल की शादी देवरा भैयाथान सूरजपूर की रहने वाली रानी से हुई थी। लेकिन 25 जुलाई 2013 को उन्होंने फांसी लगा ही। इसके बाद बसंतलाल के घरवालों ने उनकी पत्नी को घर से निकल दिया और उसे उनकी पत्नी मानने से मना कर दिया।

इसके बाद ये मामला बैकुंठपुर के कुटुम्ब न्यायालय में पहुंचा। वहीं रानी के ससुराल वाले नहीं चाहते थे कि बसंत की नौकरी उसे मिले, जिसके लिए उन्होंने अदालत में एक फर्जी शादी की फोटो पेश की। इस फोटो में दिखाया गया था कि रानी की शादी सलमान खान से हो चुकी है। इस फोटो को देखकर हर कोई हैरान रह गया। साथ ही तस्वीर को देखकर भी लग रहा था कि ये फोटोशॉप से तैयार की गई थी। कोर्ट ने भी इस फोटो को फर्जी करार देते हुए फैसला रानी के खिलाफ सुनाया इसके बाद ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, जो कि फर्जी है।