17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सलमान खान के ‘प्यार करोना’ को सुन झूम उठी पब्लिक, बोली- ‘गो कोरोना गो’

बॉलीवुड के दंबग खान(Salman khan) कोरोना पर गाना बना दिए हैं। गाने का नाम है 'प्यार करोना (Pyar Karona)' । गाना रिलीज हो चुका है। सबसे जरूरी बात गाने के खुद भाईजान ने गाया है और लिखा भी है।

less than 1 minute read
Google source verification
salman.jpg

नई दिल्ली। कोरोनावायरस (Coronavirus) की वजह से देश लॉकडाउन है। सिनेमाघर से लेकर सिनेमा की शूटिंग तक बंद है।लोग अपने घरों में कैद हैं।

समंदर के नीचे फैली है कोरोना से भी भयंकर 'महामारी', हो सकता कई विनाश!

वहीं बॉलीवुड के दंबग खान कोरोना पर गाना भी बना दिए हैं। गाने का नाम है 'प्यार करोना (Pyar Karona)' । गाना रिलीज हो चुका है। सबसे जरूरी बात गाने के खुद भाईजान ने गाया है और लिखा भी है। हालांकि गाने लिखने में उन्होंने हुसैन दलाल की मदद ली है। वहीं गाने को संगीत अदित्य देव ने दिया है।

पहले गाना सुनिए..







ये गाना सलमान ने अपने ही यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। ये उनके चैनल का पहला वीडियो भी है। अपने गाने 'प्यार करोना (Pyar Karona)' का वीडियो शेयर करते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने लिखा, "भावनात्मक रूप से पास रहो और फिजिकली दूर रहो ना."

भाई के गाने को सुनकर पब्लिक झूम रही है। फैन्स को उनका नया गाना खूब पसंद आ रहा है। वे तरह-तरह के रिएक्शन दे रही है।