
Solar Panel
नई दिल्ली। खाने का जायका बढ़ाने के लिए मिर्च का प्रयोग किया जाता है, लेकिन जब जरूरत से ज्यादा इसे डाल दिया जाए तो आंखों से आंसू और मुंह से पानी निकलने लगता है। मगर मिर्ची की इसी खासियत को अब वैज्ञानिक अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करने जा रहे हैं। दरअसल अब साइंटिस्ट मिर्च में पाए जाने वाले कैपसाइसिन रसायन का इस्तेमाल सोलर पैनल की ताकत बढ़ाने में करेंगे। ये अनोखा प्रयोग शंघाई स्थित ईस्ट चाइना नॉर्मल यूनिवर्सिटी के साइंटिस्ट क्विनी बाओ ने किया है। उनकी टीम ने पीरोवस्काइट सोलर सेल्स बनाए हैं। जिस पर मिर्च में पाया जाने वाला रसायन का लेप लगाया गया था।
यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं का कहना है कि जिन सेल्स के ऊपर कैपसाइसिन का लेप लगाया गया था उनकी जांच की तो पता चला कि ऐसा करने पर इसकी क्षमता में 21.88 फीसदी का इजाफा हुआ है। जबकि जिन सोलर सेल्स में कैपसाइसिन नहीं लगा था उनकी क्षमता में सिर्फ 19.1 फीसदी का इजाफा हुआ था। वैज्ञानिकों ने बताया कि कैप्साइन लगाने से सोलर सेल्स से ज्यादा इलेक्ट्रॉन्स फ्री हो रहे थे। इनके टकराव से ज्यादा बिजली पैदा हो रही थी। इस टेक्नोलॉजी की मदद से सोलर पैनल्स से जो गर्मी लीक हो रही थी। वह काफी ज्यादा कम हो गई। ऐसे में इस टेक्नोलॉजी को लेकर बड़े रिसर्च की जरूरत है।
सोलर पैनल्स पर पड़ने वाली सूरज की पूरी गर्मी का उपयोग करने और उससे 100 प्रतिशत बिजली तैयार करने के मकसद से शोधकर्ताओं ने ये प्रयोग किया है। उनका मानना है कि इससे सोलर पैनल्स की क्षमता बढ़ेगी। जिससे हमें ज्यादा रोशनी मिल सकेगी। कैपसाइसिन में ऐसी क्षमता होती है कि वह सिलिकॉन, लीड और पीरोवस्काइट सोलर सेल्स के अंदर सूरज की गर्मी से रिएक्ट करके उन्हें ज्यादा क्षमतावान बनाते हैं।
Published on:
19 Jan 2021 10:04 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
