Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Ratan Tata की तस्वीर को देख लड़की ने किया ऐसा कमेंट, Business Tycoon ने दिया यह जवाब

रतन टाटा( Ratan Tata) की एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक लड़की ने उन्हें छोटू कह दिया, इसके बाद वह लड़की चर्चा में आ गई

2 min read
Google source verification
Ratan Tata post viral

Ratan Tata post viral

नई दिल्ली। देश के नं. वन पर रहने वाले जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा (Ratan Tata) अक्सर अपने काम की वजह से सोशल मीडिया (Social Media) पर छाए रहते हैं। लेकिन इस बार बिजनेसमेन रतन टाटा एक अलग तरह से सुर्खियों पर बने हुए हैं। अभी हाल ही में उनकी एक तस्वीरों पर किसी लड़की ने ऐसी बात कह दी कि देखकर खुद रतन टाटा को होश उड़ गए।

No data to display.

रतन टाटा की फोटो पर आया ऐसा कमेंट

टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन के इंस्टाग्राम (Instagram) अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की गई थी. इस तस्वीरको उनके फॉलोअर्स ने काफी पसंद किया। लेकिन इस तस्वीर को सबसे ज्यादा पसंद किया किसी लड़की ने और उनके पोस्ट पर कमेंट में ‘छोटू’ लिख दिया। फिर क्या था पोस्ट वायरल होते ही उस लड़की को सोशल मीडिया (Social Media) यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया।

लड़की ने डिलीट किया कमेंट

लेकिन रतन टाटा ने यहां पर भी अपने दरियादिली दिखा दी और लड़की का बचाव करते हुए उसके कमेंट पर बहुत ही प्यारा सा जवाब दिया. उन्होंने रिप्लाई में कहा-“कि हम सभी में एक बच्चे के गुण होते हैं, प्लीज इस लड़की से रिस्पेक्ट से पेश आएं। हालांकि इसी बीच लड़की ने अपने कमेंट को डिलीट कर दिया। टाटा ने लिखा कि एक इनोसेंट महिला ने कल मुझे बच्चा कहकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है”।

सोशल मीडिया पर चहेते हैं टाटा

इस कमेंट के बाद भले ही उस लड़की को लोगों के ट्रोल का शिकार होना पड़ा, लेकिन इससे यह बात भी साफ हो जाती है कि लोग रतन टाटा को किस कदर पसंद करते हैं। आखिर में लड़की ने अपने कमेंट को डिलीट करना ही बेहतर समझा। रतन टाटा ने लिखा कि वे उसके भावनात्मक नोट का आदर करते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि वह लड़की फिर से ऐसा ही कमेंट लिखेंगी।