26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई एयरपोर्ट अथॉरिटी की अंग्रेजी पर शबाना आजमी ने ली चुटकी, इंस्टाग्राम पर शेयर की ये तस्वीर

Shabana Azmi Post : अर्थ का हो गया अनर्थ, साइन बोर्ड ने कराई फजीहत शबाना आजमी ने अपने सोशल हैंडल पर सांझा की तस्वीर

less than 1 minute read
Google source verification
english.jpg

नई दिल्ली। यूं तो सड़क पर लगाए गए साइन बोर्ड्स पर आपको अक्सर कुछ न कुछ गलत लिखा हुआ मिल जाएगा। जिससे अर्थ का अनर्थ हो जाता है। मगर ऐसा ही नजारा चेन्नई एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला। जहां अथॉरिटी की ओर से लगाए गए आदेश एक मजाक बनकर रह गया है। इस मजेदार किस्से को मशहूर बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

यूं तो चेन्नई में ज्यादातर सभी अंग्रेजी भाषा का इस्तेमाल करते हैं और अगर बात एयरपोर्ट अथॉरिटी की हो तो उनकी अंग्रेजी तो बहुत उम्दा मानी जाती है। मगर चेन्नई एयरपोर्ट पर लगे साइन बोर्ड पर लिखी इंग्लिश ने उनकी पोल खोल दी। साइन बोर्ड में हिंदी में चेतावनी लिखी थी कि फर्श पर खाना सख्त मना है। जबकि अंग्रेजी में लिखा था ईटिंग कारपेट स्ट्रिक्ली प्रोहिबिटेड यानि कारपेट खाना सख्त मना है।

साइन बोर्ड पर लिखी इस मजेदार लाइन को शबाना आजमी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने इसका कैप्शन लिखा कि क्या वाकई! शबाना का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। लोग चेन्नई एयरपोर्ट अथॉरिटी का जमकर मजाक उड़ा रहे है। तो वहीं कई लोगों की इसे पढ़कर हंसी नहीं रुक रही है।