
Shillong Chamber Choir's
नई दिल्ली। नेशनल कांग्रेस पार्टी की नेता सुप्रिया सुले ( Supriya Sule ) ने शनिवार को इंस्टाग्राम पर शिलांग चैंबर चोइर के एक वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया। जिसे 'आई फॉर इंडिया' कॉन्सर्ट के लिए 3 मई को फेसबुक पर होस्ट किया गया था ताकि कोरोनोवायरस राहत के लिए धन जुटाया जा सके।
मेघालय के समूह शिलांग चैंबर चोइर ( Shillong Chamber Choir ) के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। वीडियो में 1957 की फिल्म प्यासा से सार जो तेरा चकराए और 1965 के अमेरिकी संगीत द साउंड ऑफ म्यूजिक को सुना जा सकता है।
इस वीडियो की अवधि लगभग चार मिनट की है। चैंबर चोइर समूह ने इंस्टाग्राम ( Instagram ) पर वीडियो शेयर किए गए इस वीडियो को जमकर शेयर किया जा रहा है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए जाने के बाद से वीडियो को 12,000 से अधिक लोग देख चुके हैं।
View this post on InstagramVideo by The Shillong Chamber Choir. Do Watch!
A post shared by Supriya Sule (@supriyasule) on
सोशल मीडिया के दूसरे प्लेफॉर्म YouTube पर शिलॉन्ग चैंबर चॉइर की इस खास प्रस्तुति को 1 लाख से अधिक बार देखा गया है। यह वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा कि आप लोगों के इस मैसेज ने बुरे वक़्त में हौसला दिया है। आप यूं ही लोगों को प्रेरित करते रहे।
गिव इंडिया द्वारा शुरु किए गए इस कॉन्सर्ट को देश के सबसे बड़े फंड जुटाने वाले कॉन्सर्ट्स में भी शुमार किया जा रहा है। I for India नाम के इस कॉन्सर्ट में प्रियंका चोपड़ा ( Priyanka Chopra ), आमिर खान ( Aamir Khan ), अक्षय कुमार ( Akshay Kumar जैसे कई बड़े सितारे शरीक हो चुके हैं।
Published on:
11 May 2020 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
