
Girl showing off through moving car learns lesson
दुनिया में कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हें दूसरों के सामने इतराहट दिखाना बहुत पसंद होता है। ऐसा करने से उन्हें बहुत खुशी तो मिलती है ही, साथ ही दूसरों के सामने इतराहट दिखाने का उनका शौक भी पूरा होता है। ऐसा करने वाले लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता कि वो कहाँ हैं, उन्हें बस दिखावा करने से मतलब होता है। हालांकि ऐसा करने वालों को कई बार उनकी इतराहट भारी भी पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ एक लड़की के साथ हुआ जो चलती कार से बाहर निकलकर बीच सड़क पर इतराहट दिखा रही थी।
चलती कार से बाहर निकलकर लड़की बीच सड़क दिखाती है इतराहट
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कुछ महीने पहले एक वीडियो शेयर किया गया था। इस वीडियो में सड़क पर एक एसयूवी कार चलती दिखाई दे रही है। इस चलत्ती कार की खिड़की से एक लड़की बाहर निकलकर बीच सड़क इतराहट दिखाती है। चलती कार से लड़की की इतराहट सड़क पर चल रहे दूसरे व्हीकल्स में बैठे लोगों को भी दिखती है।
इतराहट पड़ी भारी
चलती कार से इतराहट दिखाना चल रही कार से बाहर निकलकर इतराहट दिखाना जल्द ही लड़की को भारी पड़ जाता है। कार के चलने से खिड़की से बाहर निकली लड़की का बैलेंस बिगड़ जाता है। इससे वह सड़क पर ही गिर जाती है। सड़क पर गिरने के बाद लड़की दर्द से कराह उठती है। तब जाकर उसे बीच सड़क पर चल रही कार से बाहर निकलकर इतराहट दिखाने पर अफसोस होता है। लेकिन तब तक देर हो चुकी होती है।
यह भी पढ़ें- टिन के डिब्बे को फावड़े से खोलना पड़ा भारी, देखें वीडियो
वीडियो को मिला सही रिस्पॉन्स
ट्विटर पर लड़की के चलती कार से बाहर निकलकर इतराहट दिखाने और फिर सबक मिलने के वीडियो को सही रिस्पॉन्स मिला है। इस वीडियो को करीब 80 हज़ार लोगों ने देखा। साथ ही इस पर 2,212 लाइक्स, 245 रीट्वीट्स, 40 कोट ट्वीट्स और 51 रिप्लाईस भी मिले हैं। इतना ही नहीं, इस ट्वीट को अब तक 52 लोगों ने बुकमार्क भी किया हैं।
यह भी पढ़ें- हाथी को केला खिलाने की कोशिश कर रही थी लड़की, फिर हुआ कुछ ऐसा कि हो गई चारों खाने चित्त
Published on:
26 Apr 2023 04:35 pm

बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
