script'Shweta' mike left open during zoom meeting | Shweta Trending: जूम पर चैट लीक होने के बाद ट्विटर पर मचा हड़कंप, खुला रह गया Shweta का माइक | Patrika News

Shweta Trending: जूम पर चैट लीक होने के बाद ट्विटर पर मचा हड़कंप, खुला रह गया Shweta का माइक

locationनई दिल्लीPublished: Feb 18, 2021 11:46:37 pm

Submitted by:

Pratibha Tripathi

  • जूम पर ऑनलाइन क्‍लास (ZOOM ONLINE CLASS) अटेंड कर रही थीं श्‍वेता, खुला छोड़ दिया माइक।
  • फिर अपनी सहेली से फोन पर करने लगीं बात, सबकुछ हो गया रिकॉर्ड।
  • किसी लड़के की रिलेशनशिप के बारे में गॉसिप कर रही थीं श्‍वेता।

ZOOM ONLINE CLASS
ZOOM ONLINE CLASS

नई दिल्‍ली। कोरोना काल के दौरान बच्चों को पढ़ाने के लिए ऑनलाइन क्लास ( ONLINE CLASS) दी जा रही है, लेकिन इस क्लास के दौरान कभी-कभी टीचर और बच्चे ऐसी हरकतें कर जाते हैं जो एक खबर बन जाती है। अभी हाल ही में ऑनलाइन क्लास देते समय एक टीचर की पत्नी का रोमांस जाग उठा और वो तुरंत ही वायरल हो गया। अभी इस घटना को लोग भूल भी नही पाए थे कि अब एक छात्रा (Virtual Meeting App) की बातें लीक हो रही हैं। वर्चुअल मीटिंग्‍स के दौरान श्वेता (Shweta) ने ऐसी बातें बोल दीं जिसका ऑडियो खूब वायरल हो रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.