24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता अब तक कर चुकी हैं ऐसे-ऐसे काम, जिसके बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे

फिल्मों से हमेशा दूर रहने वाली श्वेता ने इस फील्ड को चुना। घर की जिम्मेदारियों को निभाने के बाद श्वेता ने इस दिशा में भी अपनी काबिलियत से सबको रूबरू करवाया।

3 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Aug 03, 2018

Amitabh Bachchan with daughter

अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता अब तक कर चुकी हैं ऐसे-ऐसे काम, जिसके बारे में जानकर हैरान रह जाएंगे

नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन भारतीय सिनेमा जगत का वह नाम है जिसके चाहने वाले न केवल देश में बल्कि विदेशों में भी हैं। कई दशकों से वह सिनेमा प्रेमियों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। उनके परिवार में हर कोई यानि कि पत्नी जया बच्चन, बेटा अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या राय बच्चन हर कोई फिल्म जगत से जुड़ा हुआ है ,लेकिन उनकी बेटी श्वेता नंदा हमेशा लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करती हैं।

श्वेता के बारे में सबसे खास बात यह है कि बॉलीवुड के शहंशाह की बेटी होने के नाते वह चाहती तो उन्हें फिल्मों में आसानी से काम मिल सकता था। वह चाहती तो अपने पिता या परिवार के पॉजीशन का फायदा उठाकर कुछ भी कर सकती थीं, लेकिन श्वेता ने ऐसा कभी नहीं किया।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि श्वेता निखिल नंदा की पत्नी हैं जो कि रिश्ते में रणवीर कपूर के कजिन लगते हैं। कम उम्र में शादी हो जाने की वजह से श्वेता को करियर बनाने का मौका नहीं मिल सका।

शादी के दस साल बाद उन्होंने इस बारे में सोचा। घर की जिम्मेदारियों को निभाने के बाद श्वेता ने इस दिशा में भी अपनी काबिलियत से सबको रूबरू करवाया।

हम में से बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि श्वेता बतौर जर्नलिस्ट काम कर चुकी हैं। बता दें, वह सीएनएन आईबीएन में बतौर सीनियर जर्नलिस्ट काम कर चुकी हैं।

इसके साथ ही साल 2007 में श्वेता को एनडीटीवी के नए शो 'नेक्स्ट जैन' को होस्ट करने का ऑफर भी आया था। यानि कि श्वेता ने घर और परिवार की जिम्मेदारियों के साथ अपने करियर को भी बखूबी संभाला।

श्वेता से लोग अकसर यह सवाल पूछते रहते हैं कि वह ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा क्यों नहीं बनीं जबकि वह चाहती तो अपने एक इशारे से ऐसा कर सकती थीं। लोगों के इस सवाल का भी श्वेता ने जवाब दिया।

उनका कहना है कि, उन्हें आज तक किसी भी फिल्म का ऑफर नहीं मिला। उनका ऐसा मानना है कि उनकी सूरत और आवाज एक हीरोइन की तरह नहीं है। उन्होंने इस बात को भी स्वीकारा कि उन्हें कैमरा फेस करने में भी डर लगता है। इसीलिए उन्होंने एक्टिंग से हमेशा दूरी बनाकर रखीं। हालांकि उनके भाई यानि कि अभिषेक ने उन्हें कई बार इस फील्ड में आने के लिए प्रेरित किया, लेकिन उन्होंने इससे साफ तौर पर इंकार कर दिया।

श्वेता को घर का काम करना बेहद पसंद है जैसे कि, पति के लिए नाश्ता बनाना, बच्चों के साथ टाइम स्पेंड करना, घर की देखरेख करना इत्यादि। हाउसवाइफ लाइफ को एन्जॉय करना उन्हें बहुत पसंद हैं। इतने बड़े घर की बेटी और बहू होने के बावजूद श्वेता एक नॉर्मल लाइफ जीती हैं। वह खुद भी एक सक्सेसफुल मीडिया पर्सन हैं। वाकई में श्वेता आज की हर आम लड़की के लिए किसी इंस्पिरेशन से कम नहीं है।