
सिंगापुर का चांगी हवाईअड्डा दुनिया का सबसे खूबसूरत हवाई अड्डा है।

ये पिछले 7 बार पहले स्थान पर मौजूद है

चांगी हवाईअड्डा अपनी खूबसुरती के साथ सुविधाओं के लिए भी जाना जाता हौ।

चांगी दुनिया का सातवां सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है। साल 2018 में यहां के चार टर्मिनलों से 6 करोड़ 56 लाख यात्रीयों ने यात्रा की थी।