13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

National Sisters Day: आज मनाया जा रहा है सिस्टर्स डे, जानें कैसे हुई थी इस दिन की शुरूआत?

भाई बहन या फिर भाई-भाई का रिश्ता हमारे जीवन का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है हर साल 2 August को विश्वभर के देशों में ब्रदर्स डे (National Sisters Day) मनाया जाता है  

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Aug 02, 2020

History of Sisters Day

History of Sisters Day

नई दिल्ली। भाई -बहन का रिश्ता इस दुनिया का सबसे खूबसूरत रिश्ता होता है। किसी के लिए उनकी बहन एक गाइड, एक फ्रेंड, क्राइम पार्टनर आदि होते हैं। आज सिस्टर्स डे (Sisters Day)है। यह दिन उन सभी बहनों को समर्पित होता है जो अपने सिब्लिंग्स (Siblings) का मां- बाप की तरह ध्यान रखती हैं।

सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने तंबाकू से बना ली कोरोना वैक्सीन, जानें कैसे करना है इस्तेमाल?

हर साल हर साल अगस्त के पहले रविवार को राष्ट्रीय बहन दिवस यानी नेशनल सिस्टर्स डे (National Sister's Day) सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन बहनों (Sister) के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर किया जाता है। इस दिन बहनों के बीच अद्वितीय बंधन का जश्न मनाया जाता है। इस दिन बहनों को गिफ्ट देकर, सरप्राइज प्लान करके या पार्टी देकर उन्हें स्पेशल होने का एहसास दिलाया जाता है।

क्या है Sisters Day का इतिहास?

संयुक्त राज्य अमेरिका में नेशनल सिस्टर्स डे (National Sister's Day) 2 August को मनाया जाता है। इस दिन उन सभी बहनों का लिए धन्यवाद करते हैं, जो उन्होंने किए हैं। साथ ही उन्हें बताया जाता है कि वे हमारे जीवन में कितना मायने रखती हैं। वैसे तो एक दिन काफी नहीं है उन्हें ये सब बताने के लिए, लेकिन इस दिन को उनके लिए कुछ खास कर उनसे प्यार जाहिर किया जाता है।

भूलकर भी भाई की कलाई पर ना बांधे ये 5 राखी, आ सकती है मुसीबत!

Sisters Day मनाने की शुरुआत संयुक्त राज्य अमेरिका में Deborah Tannen ने की थी। इस दिन को आप न सिर्फ अपने सगी बहन बल्कि अपने cousin,Sister-in-law आदि के साथ भी मना सकते हैं।