
हजारों आलीशान गाड़ियों के मालिक हैं मुकेश अंबानी, लेकिन क्यों अकसर इसी गाड़ी पर होते हैं सवार, जानें क्या है खास
नई दिल्ली। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी वह नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। भारत के सबसे अमीर शख्स के रूप में मशहूर मुकेश अंबानी का रूतबा ही कुछ और है। उनकी जिंदगी से जुड़ी हर एक चीज खास है। देश के सबसे महंगे घर में रहने वाले मुकेश अंबानी जिस कार का इस्तेमाल करते हैं वह भी बेहद खास है। वैसे तो जाहिर सी बात है कि उनके पास शानदार कारों का कलेक्शन है, लेकिन आज हम उनकी जिस कार के बारे में आपको बताने जा रहे हैं उसकी बात ही कुछ और है।
हम यहां बीएमडब्ल्यू 760एलआई की बात कर रहे हैं जिसमें मुकेश अंबानी अकसर ट्रैवल करते हैं। बता दें, यह एक स्पोर्ट्स कार है, जिसकी कीमत करीब 1.9 करोड़ रुपए है।
अब बात करते हैं इसकी खासियत के बारे में, तो बता दें कि अंबानी के जेड कैटेगरी सिक्युरिटी की बात को ध्यान में रखते हुए बीएमडब्ल्यू ने इसे कुछ अनोखे ढंग से मोडिफाइड किया है।
यहां एक जरूरी बात यह है कि आर्म्ड कारों की इंपोर्ट ड्यूटी पर 300 फीसदी का टैक्स लगता है और इसी के चलते इस कार की कीमत 8.5 करोड़ रुपए है।
इस कार में बदलाव कुछ इस तरह से किया गया है। इसकी हर विंडो की मोटाई 65mm है। 150 किलोग्राम वजनी यह कार बुलेट प्रूफ भी है। इसे लैंड माइंस के लिए भी टेस्ट किया जा चुका है। इस कार पर आर्मी ग्रेड हथियारों, हैंड ग्रेड, और 17 किलोग्राम तक के हाई इंटेनसिटी TNT ब्लास्ट का कोई भी असर नहीं होगा।
कैमिकल अटैक का भी इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और तो और इमरजेंसी के दौरान कार के भीतर मौजूद ऑक्सिजन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। यह कार आर्म्ड बीएमडब्ल्यू 760एलआई वीआर7 ब्लास्टिरकर प्रोटेक्शन के लिए तैयार है।
कार के फ्यूल टैक को सेल्फ सीलिंग केवलर से तैयार किया गया है जिस वजह से इसमें आग लगने की संभावना न के बराबर है। कार में टायरों में बल लेयर लैस टायर्स लगे हैं और इस वजह से बुलेट इनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी।
Published on:
13 Dec 2018 03:47 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
